UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले के हर्रैया थाना के बेलवरिया गांव में लूट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर पर धावा बोल कर महिला और उस के दो मासूम बच्चों को धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घर में महिला और दोनों मासूम बच्चे घायल फर्श पर तड़पते रहे. गांव वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस की मदद से घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल (Ayodhya District Hospital) में भर्ती कराया. घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बीती रात दो बदमाश बजरंगी प्रजापति के घर पहुंचते हैं. दरवाजा खटखटाते हैं. इसके बाद जैसे ही दरवाजा खुलता है. दोनों बदमाश घर में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगते हैं. जब घर में मौजूद महिला और उसकी 7 साल की बेटी के साथ ही 4 साल का बेटा लूट का विरोध करने लगे तो बदमाश उन सभी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. महिला के चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों को मासूम बच्चों पर भी तरस नहीं आई. बच्चों पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
मुंबई में प्राइवेट जॉब करता है बजरंगी
पीड़ित महिला के पति बजरंगी प्रजापति दिव्यांग हैं. मुंबई में प्राइवेट जॉब कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. घर पर उनकी पत्नी और दोनों बच्चे रह रहे थे. सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बीती रात बिट्टन देवी अपने घर में दो बच्चों के साथ सोई थी. रात ढाई बजे दो बदमाश घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. जब बिट्टन देवी ने दरवाजा खोला तो बदमाश घर में घुस गए और एक बॉक्स लेकर भागने लगे. जब उसका विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP News: वाहनों पर ना लगाएं इस तरह के स्टिकर, सरकार से परमिशन मिलने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ काटे चालान