UP News: बस्ती में इंडोर स्टेडियम की छत गिरने से मजदूर की मौत हो गई. मामला सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर तहसील अंतर्गत बनटिकरा का है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्डेडियम की छत की ढलाई हो रही थी. छत पर मौजूद मिस्त्री कम्प्रेशर मशीन से मजबूती को परख रखा था. अचानक छत भरभरा कर गिर गई. मिस्त्री छत के मलबे की चपेट में आ गया. हादसे में मिस्त्री की मौत हो गई और दो अन्य मजूदर सुभाष और फूलचंद घायल हो गए. मृतक मिस्त्री की पहचान खजुहा निवासी रामलौट के रूप में की गई है.


इंडोर स्टेडियम निर्माण के दौरान हादसा


घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम पहुंचे. मौके पर बचाव और राहत का काम चलाया गया. मलबे में दबे मिस्त्री के शव को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. दोनों घायल मजदूरों को भी एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. घटना के बाद से ठेकेदार फरार चल रहा है. सपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग रखी है. अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मृतक रामलौट शटरिंग की ओर से शटरिंग लगाई गई थी.


कार्यदायी संस्था पर भ्रष्टाचार के आरोप


उन्होंने बताया कि हादसा सर्पोट के लिए लगी बांस की बल्ली खिसक जाने की वजह से हुआ. मौके पर काम कर रहे सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गांव की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए जिले में 10 करोड़ की लागत से चार मिनी स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है. बनटिकरा में स्टेडियम को बनाने की जिम्मेदारी यूपी सिडको को दी गई है. स्टेडियम निर्माण की लागत लगभग ढाई करोड़ की आंकी गई थी. ऐसे में कार्यदायी संस्था पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. 


ICC World Cup 2023: भारत की जीत से अखिलेश यादव गदगद, बोले- 'इंडिया ने जो हाल किया श्रीलंका का, वही PDA कर देगा BJP...'