UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. बस्ती जनपद के रूधौली विधानसभा (Rudhauli Assembly) में मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी पुष्कर आदित्य सिंह बीजेपी और सपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पुष्कर आदित्य के पिता एक बार विधायक और बाबा 5 बार इस विधानसभा सीट पर विधायक रह चुके हैं. आप प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) सिंह ने ताबड़तोड़ चौपाल को संबोधित किया. संजय सिंह ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के अलावा जो भी सरकार बनेगी हम उसके साथ हैं.
इन मुद्दों पर मांगा वोट
बुलडोजर वाले सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव में इनके नकली मुद्दे फेल होंगे और हम जनता से यही अपील कर रहे हैं कि इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी मुद्दों पर पर वोट कीजिये, क्योंकि बुलडोजर, शमशान और नफरत के नाम पर आपने जिनको वोट दिया उन्होंने कोरोना काल में गांव गांव में शमशान बनाने का ही काम किया. ऐसी मनहूस पार्टी को इसबार जनता हराने का काम करेगी. इनके पार्टी के विधायक कहते हैं कि जो बीजेपी को वोट नहीं देगा वो जयचंद की औलाद होगा. इनके पार्टी के विधायक जनता को गाली देने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों का जनता हिसाब करेगी.
प्रदेश विकासमय होना चाहिए-संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, हमारी पार्टी के प्रत्याशियों को हर वर्ग सम्प्रदाय का वोट मिल रहा है. भगवामय और लालमय वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकासमय होना चाहिए क्योंकि हिंदुस्तान सभी रंगों, जाति और सम्प्रदायों से मिलकर बना है. विविधता में एकता ही हमारी विशेषता है. अपने प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने कहा कि हमने रुधौली से युवा को टिकट दिया है जिनके पूर्वजों ने कई सालों तक रुधौली की जनता की सेवा की है. बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जा रही है और प्रदेश हंग असेम्बली की ओर अग्रसर है. जिस भी पार्टी को हमारी मदद की जरूरत होगी उसे हम अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो की शर्तों पर मंजूरी के बाद ही समर्थन देंगे.
ये भी पढ़ें: