Basti News: किशोरी की संदिग्ध मौत ने पुलिस पर खड़े किए सवाल, अब पिता ने DM और SP से चिट्ठी लिखा रखी ये मांग
बस्ती में एक किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है. मामला रूधौली (Rudhauli) थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव का है जहां 19 अप्रैल को एक किशोरी की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी.
UP News: चंदौली (Chandauli) सुसाइड मामले में यूपी पुलिस (UP Police) की जमकर किरकिरी हुई. अब बस्ती (Basti) में नीरज नाम की एक किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे है. मामला रूधौली (Rudhauli) थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव का है जहां 19 अप्रैल को नीरज नाम की एक किशोरी की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी.
नीरज के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर के शव को लटका दिया गया ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके. पिता ने तहरीर में गांव के युवक प्रेम चंद्र पर हत्या करने का आरोप है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मगर पुलिस की इस कार्रवाई से नीरज के परिजन खुश नहीं है. पोस्टमार्टम होने के बाद नीरज के शव को उसके परिजनों ने गांव में ही ले जाकर दफन कर दिया. मगर अब भी नीरज को इंसाफ नहीं मिला है. इंसाफ की आस में नीरज की लाश दाह संस्कार के लिए एक-एक दिन का इंतजार कर रही है.
मृतक नीरज की पिता की मांग
मृतका नीरज के पिता राधेश्याम ने एसपी और डीएम से मिलकर बेटी की लाश का दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. राधे श्याम का कहना है कि उसकी बेटी को गांव का प्रेमचंद्र जबरन परेशान करता है. 18 अप्रैल की रात में नीरज को प्रेमचंद्र का फोन आया और वह घर से बिना बाहर चली गई. काफी देर बाद जब वह नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई. सुबह पेड़ से शव लटकने की जानकारी उन्हें जैसे हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हे समझने में देर नहीं लगी कि उनकी बेटी का यह हश्र किसने किया है.
Etah News: बच्चों ने खोला दूल्हे का राज, शादी के बाद लड़की वालों ने लड़के सहित परिवार को बनाया बंधक
आरोपी ने कबूल गुनाह
प्रेमचंद्र को पुलिस थाने पकड़ कर लाई, कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. राधेश्याम का कहना है कि हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर लिखकर मामले का अल्पीकरण कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खेल किया गया और सही तरीके से पोस्टमार्टम नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने मांग की है कि नीरज के शव को जमीन से निकलकर फिर से डॉक्टर का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके.
क्या बोले एसपी
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रूधौली के रहने वाले वादी ने ये सूचना दी थी कि एक लड़की का शव पेड से लटका हुआ है. मौके पर पहुंचकर पंचायत नामें की कार्रवाई की गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगकर मौत होना पाया गया है. इस आधार पर अन्य कार्रवाई उसमें की गयी. लड़की के पिता ने इस संबंध में अपनी कुछ बातें बताई हैं. इसमें जांच के लिए सीओ को लिखा गया है. जांच में अगर अन्य तथ्य प्रकाश में आते हैं तो उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-