Basti News: बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने मानसून सत्र में आशा बहुओंं के मानदेय का मुद्दा उठाया. उन्होने पूछा कि क्या प्रदेश सरकार आशा बहुओंं के मानदेय को बढाये जाने पर विचार कर रही है या नही. इस प्रश्न का उत्तर देते हुये उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मानदेय बढाये जाने की दिशा में फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है.
 
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव द्वारा आशा बहुओंंं के मानदेय सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि समय-समय पर सरकार द्वारा आशा बहुओंंं को प्राप्त धनराशि बढायी गयी है. आशा बहुओंंं को विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों में किये गये कार्यों के सापेक्ष निर्धारित प्रतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2018 में आशा बहु को नियमित गतिविधियों हेतु देय प्रतिपूर्ति राशि रुपया एम हजार से बढाकर दो हजार प्रति आशा बहु प्रति माह किया गया है. 


वर्तमान में आशा बहुओंं को मिल रहा इतना मानदेय
इसके  अतिरिक्त आशा बहुओंंं को वर्ष 2022 से राज्य बजट से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि  750 रूपये से बढाकर  1500 रूपया प्रति आशा बहु प्रतिमाह किया गया है. वर्तमान में प्रति आशा बहू को प्रति माह  3500 रूपया प्राप्त हो रहा है. इसके अतिरिक्त आशा बहुओंंं की प्रतिपूर्ति धनराशि में अन्य गतिविधियों जैसे महिला नसबन्दी, टीकाकरण से संबंधित कार्य वं पूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल आदि के फलस्वरूप नियमित वृद्धि की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में, जो आशा बहु औसत भुगतान  2306 रूपया प्रति आशा बहु प्रति माह था, यह वर्तमान में बढकर लगभग  6000 रूपये से 8000 रूपया तक हो गया है. फिलहाल डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने सपा के विधायक की इस मांग को सिरे से भरे सदन में खारिज कर दिया है.


ये भी पढ़ें: आगरा: प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका एसिड, शादी तय होने से थी नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार