Basti News Today: दीपावली से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. हरीश द्विवेदी ने दीवाली पर सनातनी दुकान से खरीदारी करने और समुदाय विशेष का बॉयकाट करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के इस बयान से सियासी दल समेत अन्य लोग भड़क गए. हरीश द्विवेदी के बयान पर बस्ती सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्रनाथनाथ यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश और समाज तोड़ने वाली बात करना बीजेपी वालों की फितरत है.
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
दरअसल, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से लिखा, " इस दिवाली सभी हिन्दू भाई सिर्फ दिवाली मनाने वाले या सनातनी भाइयों की दुकान से ही खरीदारी करें और समुदाय विशेष के दुकानों का बायकॉट करें." बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के आपत्तिजनक बयान के बाद सियासी पार्टियों समेत दूसरे लोग नाराज हो गए.
आपत्तिजनक बयान पर सपा का विरोध
सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हरीश द्विवेदी का बयान समाज और देश को बांटने वाला है. इस तरह के बयान की समाज में कहीं भी कोई जगह नहीं है." उन्होंने कहा, "भारत को आगे ले जाने में हर समाज, धर्मा और जाति के लोग अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे में एक समाज विशेष को टारगेट करके बयानबाजी करना कहीं से भी उचित नहीं है."
बस्ती सदर विधायक ने कहा, "हमारा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोगों से मिलकर बना है, लेकिन कुछ नफरती लोग इस देश की खुशहाली और अखंडता को पचा नहीं पा रहे हैं और अपना एजेंडा यानी 'जबरन बांटो राज करो' की नीति को लागू करना चाहते हैं."
'यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं'
सपा विधायक ने आगे कहा, "बीजेपी चाहती है कि यह लोग आपस में लड़ें-मरें और फिर वे अपना एजेंडा सेट करके अधिपत्य जमा लें." उन्होंने प्रदेश की बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "देश और प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है और महिलाओं की सुरक्षा का दावा पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहा है."
विधायक महेंद्रनाथ यादव ने कहा, "आलम यह है कि प्रदेश में महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं. इससे कह सकते हैं कि सरकार को कुछ करना तो है नहीं, लेकिन अपना एजेंडा चलाकर समाज को बांटना जरुरी है."
सीएम योगी पर साधा निशाना
सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव ने तंजिया अंदाज में कहा, "इस देश में दो तरह के लोग रहते हैं, इनमें से एक देश को खुशहाल देखना चाहता है तो दूसरे लोग नफरत फैलाकर राज करना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "यह नफरती विचारधारा के लोग देश की संस्थाओं और सिस्टम पर हावी रहना चाहते है."
महेंद्रनाथ यादव ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा, "नफरती लोगों का सिर्फ एक ही मकसद है, वो है हर हाल में देश की सत्ता पर काबिज रहना." सोएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर विधायक महेंद्रनाथ यादव ने कहा,"ये लोग यही चाहते हैं, लेकिन मेरा समाज के सभी लोगों से आह्वान है कि न बंटना है और न करना है बल्कि एक रहना है, साथ में देश को कमजोर भी नहीं होने देना है."
ये भी पढ़ें: संभल: EO साहब का कुत्ता खोज रहा नगर परिषद, वापस लाने वाले के लिए इनाम घोषित, हो रहा एनाउंसमेंट