Basti: बस्ती में खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी, कई गांवों पर मंडरा रहा संकट का बादल
बस्ती में बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिलाधिकारी ने इस संबंध में तहसील अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है.
![Basti: बस्ती में खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी, कई गांवों पर मंडरा रहा संकट का बादल basti sarayu water level crossed danger mark due to incessant rain ann Basti: बस्ती में खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी, कई गांवों पर मंडरा रहा संकट का बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/6c847996fd9d0ba1e8ef76c7f15ed1171665410006917490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बस्ती (Basti) जनपद में सरयू नदी (Sarayu River) खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर से अधिक ऊपर बह रही है जिस वजह से कई गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) की सबसे मार किसानों पर पड़ी है. कुछ दिन पहले सूखे की समस्या से जूझ रहे किसान अब भारी बारिश की वजह से खराब हो चुकी फसल से पूरी तरीके से टूट चुके हैं. बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.
किसानों ने सरकार से मांगी मदद
यहां किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से सबसे अधिक नुकसान खेतों में तैयार खड़ी धान और गन्ने की फसल को हुआ है. धान की अधिकतर फसलें भारी बारिश और हवा की वजह से जमीन पर लेट गई हैं. किसानों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से धान की फसल खराब हुई है और वह लोग चाहते हैं कि सरकार उन जैसे किसानों की मदद करें जिन्होंने पूरे साल मेहनत करके फसल उगाया उऔर प्रकृति ने उसे एक झटके में बर्बाद कर दिया.
मुआवजा दिलाने पर यह बोलीं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद में सरयू नदी इस समय अपने उफान पर है और लगातार हो रही बारिश की वजह से सरयू खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर से भी ऊपर बह रही है. इसके अलावा जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट के लिए तहसील के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार शासन में भेजकर उन किसानों को उनकी बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Mulayam singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि, जानिए- किसने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)