Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. जहां सात साल पहले करोड़ों की लागत से बनाए गए पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा का चबूतरा अभी से धंसने लगा है. इस पार्क में पिछले साल ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था. लेकिन, मानकों की अनदेखी के चलते इसका चबूतरा धंस गया है. एडीएम ने इस मामले की जांच की बात कही है. 


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करती है लेकिन बस्ती में मानकों की अनदेखी करके बनाया गया सरदार पटेल की प्रतिमा धंसने से सारी पोल खुलती दिख रही है. आलम ये हैं कि पार्क में लगाई गई सरकार पटेल की प्रतिमा का चबूतरा धंस रहा है. इसमें बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा सकती है. 


सात साल पहले शुरू हुआ था निर्माण
दरअसल नगरपालिका की ओर से अमहटघाट के पास बनाए जा रहे पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा धंस गई है. इतना ही नहीं प्रतिमा के आस-पास लगी इंटर लॉकिंग टूट गई है, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं है. लगभग 7 साल पहले दीनदयाल योजना के तहत तीन करोड़ की लागत से इस पार्क का निर्माण शुरू हुआ. लेकिन, तकनीकी दांव पेंच के चलते इसका निर्माण रूक गया. 




इस पार्क का बीच-बीच में निर्माण कार्य चालू और रूकता गया, नतीजा यह निकला कि यह पार्क अभी भी अधूरा है. 31 अक्टूबर 2023 को पटेल जयंती के दिन इस पार्क में लगी सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया था. इसके मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी थे. 


जानकारी के अनुसार जबसे इस पार्क का निर्माण शुरू हुआ है, तब से अब तक दो करोड़ रूपए खर्च हो चुक हैं, फिलहाल कांवड़ मेले को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से इस पार्क की साफ-सफाई कराई गई है. पार्क में लगी सरदार पटेल की प्रतिमा धंसने के सवाल पर एडीएम पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि यदि ऐसा है, तो जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


रिपोर्ट- शादाब


Kanwar Yatra 2024: हापुड़ में मदरसे के सामने कांवड़ियों ने किया हंगामा, कांवड़ पर थूकने का लगाया आरोप