Basti News: ई-रिक्शा से पहुंचे चोर, चोरी करने से पहले की पूजा, फिर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात!
बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सिसवामाफी गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना की सीसीटीवी सामने आने के बाद विद्यालय के टीचरों के भी होश उड़ गए हैं.
UP News: चोरी की तमाम घटनाओं को आपके देखा और सुना होगा, मगर शनिवार को बस्ती जनपद के ऐसे हाइटेक नहीं धार्मिक चोरों की तस्वीर से रूबरू कराएंगे जो चोरी करने से पहले पूजा करते हैं. उसके बाद घर में रखे समान पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाते हैं. ऐसी एक घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के होश पाख्ता हो गए हैं. इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सिसवामाफी गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना की सीसीटीवी सामने आने के बाद विद्यालय के टीचरों के भी होश उड़ गए हैं. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों ने इस अजीबों गरीब चोरी की घटना को किस तरह से अंजाम दिया है. देर रात ई-रिक्शा से आए चोरों ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर रिक्शे को खड़ा किया और पास में ही बने, एक मजार पर जाकर माथा टेका यानी कि इन चोरों ने बाकायदा पूजा पाठ करने के बाद चोरी की. विद्यालय के अध्यापकों के मुताबिक चोर स्कूल के किचन का ताला तोड़कर बच्चों के लिए बनने वाले बर्तनों पर हाथ साफ किया. किशोरी की घटना को अंजाम देने में दो लोग शामिल है जो शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों को भी नहीं बच रहे हैं.
FIR दर्ज
प्राथमिक विद्यालय सिसवामाफी की प्रधानाध्यापिका रूपा सिंह ने मुंडेरवा थाने में तारीख देकर अज्ञात चोरों को खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. अपनी लिखित तहरीर में शिक्षिका ने बताया है कि चोर ई-रिक्शा से आकर विद्यालय के किचन में रखें तमाम बर्तनों और राशन पर हाथ साफ किया है. बाकायदा शिक्षिका ने इसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मोरिया कराया है, ताकि चोरों की पहचान जल्द से जल्द हो सके. बच्चों के लिए बनाए जाने वाले चोरी हुए बर्तन बरामद हो सके हैं. शिक्षिका का कहना है कि बर्तन चोरी होने से बच्चों के लिए बनने वाला मिड डे मील में काफी कठिनाई आएगी. इसको देखते हुए भी उनकी तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद ऐसा लगता है कि चोरी करने आया शख्स इलाके को अच्छी तरीके से जानता है. इसलिए वह ई रिक्शा से आने के बाद सबसे पहले मजार पर गया और वहां पर पूजा की. फिर वह आराम से एक ईंट उठाकर विद्यालय और किचेन का ताला तोड़कर सारा सामान ई-रिक्शे पर लोड करके चला गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर डीएसपी रुदौली ने बताया कि पुलिस जांच कर रही. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले लोग पकड़े जाएंगे. पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस विवेचना की विवेचना आगे बढ़ रही है. पुलिस की रात गस्त को लेकर सवाल पूछने पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहती है फिर भी कोई लापरवाही हुई होगी तो कार्रवाई भी होगी.