UP News : बस्ती में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने किया ध्वजारोहण, सरदार पटेल को किया याद
Basti News: 75 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन की शपथ ग्रहण दिलाई.
Republic Day News: गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर बस्ती पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने झंडा रोहण करने के साथ परेड की सलामी ली. इस मौके पर बस्ती जिला अधिकारी आंद्रा वामसी कमिश्नर बस्ती पुलिस कमिश्नर और एसपी आदि मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आजादी के वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनकी कुर्बानी की वजह से आज हम बड़े धूमधाम से 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. वही आजादी की अमृत काल में आज 75 वर्ष पूरे होने पर बड़ी गर्व की अनुभूति हमारे देशवासियों को है. उन्होनें केन्द्र और राज्य सरकार के कामो को भी बताया कि कैसे सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया,अंबेडकर जी ने 2 साल 11 महीने 18 दिन में सदस्यों के द्वारा संविधान बनाया, पूरी दुनिया में लगभग 210 देश में दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमारे देश का है. इस खास अवसर पर हम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भी याद करते हैं जिनके प्रयास से बिना किसी खून खराबी के इस देश में 65 रियासतों का विलय कराया, इतना बड़ा स्वरूप इस भारतवर्ष को मिला,असली मायने में पटेल जी ने ही भारत को गणराज्य बनाया.
डबल इंजन सरकार से सभी को न्याय
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन इस देश में अपना संविधान अपना कानून लागू हुआ. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है. वो संविधान के बताए बातों पर चल रही हैं उन्होंने देश में रहने वाले सभी लोगों के लिए काम करें सभी लोगों का सिर ऊंचा उठाया, गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है. मैं मजबूती के साथ में कह सकता हूँ कि देश की सवा सौ करोड़ जनता को न्याय मिल रहा है. उनके हक और अधिकारों की रक्षा हो रही है.और उनके अधिकारों को देने का सरकार पूरी तरह से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में खाकीधारी ने थाने में बुलाकर की युवक की पिटाई, हालत गंभीर, दारोगा निलंबित