UP News: दो साल बाद भी मनोरमा नदी पर नहीं शुरु हो सका पुल निर्माण कार्य, गांव वालों का जुगाड़ पानी में बहा
Basti News: बस्ती में मनोरमा नदी स्थानीय लोगों ने नदी पार करने जुगाड़ू पुल का निर्माण किया था, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण ये अस्थायी पुल बह गया. जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों के संपर्क टूट गया.
Basti: सरकार लाख कोशिश के बावजूद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) में जिम्मेदार अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोरबी (Morbi) में हुए पुल हादसे के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने आदेश दिया था कि, यूपी के सभी पुलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा बाकायदा बजट आवंटित कर दिया, इसके तहत बस्ती में 6 पुलों का निर्माण होना था.
बस्ती में भी पुलों के निर्माण के लिए शासन न बजट अवमुक्त कर दिया था. वर्तमान में हालत ये हैं कि दो साल बीत जाने के बाद भी कुदरहा ब्लॉक में मनोरमा नदी के तट पर गोनार- कछुआड़ घाट पर पुल का निर्माण नहीं हुआ. इस घाट पर पुल के निर्माण के लिए दिसंबर 2021 में ही शासन ने 50 लाख की लागत ओवरब्रिज निर्माण के लिए सेतु निगम को आदेश दिया था, लेकिन लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी यहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने करवाया जुगाड़ू पुल का निर्माण
बीते साल सेतु निगम की लापरवाही के कारण जब पुल का निर्माण कार्य नहीं शुरु हुआ, तो स्थानीय लोगों ने नदी पार करने के लिए चंदा चंदा इकट्ठा कर 70 हजार की लागत से बास बल्ली से जुगाड़ू पुल का निर्माण करवाया. लोग अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करते हैं. इस मानसून के आते ही पानी के तेज बहाव के दबाव में ये जुगाड़ू पुल भी टूट कर बह गया. इस जुगाड़ू पुल के टूट कर बहने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
जुगाड़ू पुल टूटने 40 हजार लोगों का संपर्क टूटा
इस जुगाड़ू पुल के टूटने से कई हजार लोगों के आवगमन में बाधा आ रही है. स्थायी पुल न होने से खखरा, अमानाबाद, जगरनाथपुर, चंदरपुर, तुलसीपुर, बिजवलिया, दैजी, टिटिहीरी, मसुरिहा सहित दो दर्जन गांव के 40 हजार से अधिक लोगों का संपर्क टूट गया है. पवित्र माह श्रावण शुरु होते ही कुआनों और मनोरमा नदी के संगम तट पर स्थित मुक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर में हजारों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने आते हैं, लेकिन पुल टूट जाने के बाद अब ये शिव भक्त मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे.
सेतु निगम ने भेजा रिवाइज बजट- डीएम बस्ती
प्रभारी डीएम और सीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति ने बताया कि पुल के निर्माण के लिए जो बजट भेजा गया था वो पुराना था. 13 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर बजट को रिवाइज करने के लिए सेतु निगम द्वारा भेजा गया है, बजट मिलते ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. इस दौरान स्थानीयों लोगों के आवागमन के लिए नाव आदि की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jaunpur News: जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर शख्स ने खुद को लगाई फांसी