एक्सप्लोरर
Advertisement
Basti: बीजेपी विधायक के निधि से बन रहा स्मृति द्वार अचानक गिरा, सात मजदूर घायल
Chhawani Police Station: बस्ती में बीजेपी विधायक के निधि से बनाए जा रहे स्मृति द्वार के गिरने से 7 मजदूर घायल हो गए. दो मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है और पांच मजदूरों को हल्की चोट आई है.
Basti News: बीजेपी विधायक के निधि से बनाए जा रहे स्मृति द्वार के गिर जाने से कई मजदूर घायल हो गए हैं. इसके बाद अब गुणवत्ता विहीन काम को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. बस्ती जनपद के छावनी थाना के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ में छावनी से केनौना जाने वाले मार्ग पर स्मृति स्वरूप गेट का निर्माण कार्य चल रहा था.
सात मजदूर हुए घायल
मजदूरों द्वारा गेट के ऊपर की ढलाई का कार्य हो रहा था कि अचानक ट्राली पर लगी लिफ्ट मशीन जिससे ढलाई का माल ऊपर ले जाया जा रहा था माल गिरते समय लिफ्ट के झटके लेने से लिफ्ट शेटरिंग में जा टकराई. लिफ्ट की टक्कर इतनी तेज थी कि शेटरिंग की बल्ली टूट गई. जिससे बल्ली और मलवा नीचे भरभरा कर गिरने लगा. गेट के ऊपर शेटरिंग पर कार्य कर रहे मजदूर सहित जमीन पर आ गिरे. जिससे सात मजदूर घायल हो गये.
गुणवत्ता पर उठे सवाल
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची छावनी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया भेजवाया, जहां इलाज शुरू हुआ. दो मजदूरों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल मजदूरों का नाम दिलीप कुमार, रोहित कुमार, संदीप, दीपक आदि हैं. विधायक निधि से स्मृति द्वारा का निर्माण ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था. अचानक हुए इस हादसे से निर्माण में गुणवत्ता को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं चिकित्सक डॉ.अभय कुमार ने बताया कि दो मजदूरों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया है और बाकी 5 मजदूरों को हल्की फुल्की चोट आई थी. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं. किसी को कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Aligarh News: एएमयू के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं पर लिखी आपत्तिजनक बातें, उठी गिरफ्तारी की मांग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion