UP News: राम जन्मभूमि से बस्ती के मखौड़ा धाम तक बनेगा श्री राम अवतरण कॉरिडोर, जानें खास बातें
Makhauda Dham: यूपी के हर्रैया से विधायक अजय सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक मखौड़ा धाम स्थल उपेक्षा का शिकार था. साल 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद से इसका विकास निरंतर जारी है.

Basti News: उत्तर प्रदेश (UP) में श्री राम जन्मभूमि से मखौड़ा धाम (Makhauda Dham) तक श्री राम अवतरण कॉरिडोर (Shri Ram Avtaran Corridor) बनाया जाएगा. कॉरिडोर बनाए जाने को लेकर बस्ती के जिलाधिकारी ने पूर्ण विवरण सहित आख्या शासन को उपलब्ध कराया है. यह जानकारी देते हुए हर्रैया (Harraiya) विधायक अजय सिंह (Ajay Singh) ने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री, विभाग के मंत्री और अधिकारियों से स्वयं मिलकर और पत्र के माध्यम से अनुरोध करने के बाद भी जब कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला तो नियम 51 के तहत विधानसभा में कॉरिडोर के निर्माण को लेकर प्रश्न उठाया.
अजय सिंह ने बताया कि धर्मार्थ कार्य विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास होने की वजह से अधिकारियों ने उनका मंतव्य जानना चाहा. मुख्यमंत्री ने सहमति देते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द श्री राम अवतरण कॉरिडोर का लागत सहित विस्तृत विवरण प्रस्तुत करें. इसके क्रम में कॉरिडोर बनाए जाने के संबंध में शासन ने जिलाधिकारी को पूर्ण विवरण सहित आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
डीएम ने शासन को उपलब्ध कराया विवरण
हर्रैया विधायक ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन के आर्किटेक्ट की ओर से तैयार प्रश्नगत परियोजना का प्रस्तुतीकरण संपूर्ण विवरण सहित शासन को उपलब्ध कराया है. आर्किटेक्ट की ओर से शासन को उपलब्ध कराए गए विवरण में मखौड़ा धाम पर्यटन विकास महायोजना में मुख्य रूप से अवशेष कार्यों को पूर्ण करना, संपूर्ण और समग्र विकास, एक आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकास शामिल है.
प्रगति पर है मंदिर निर्माण का काम
अजय सिंह ने आगे बताया कि इसके तहत मखौड़ा धाम मंदिर के परिसर का कार्य, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का कार्य, कार्य के लाभ और परिणाम, संचालन और प्रबंधन, आय के स्रोत, प्रस्तावित कार्य के मानचित्र आदि का विस्तृत उल्लेख किया गया है. वर्तमान में मखौड़ा धाम में विधायक के सहयोग से राम जन्मभूमि पर प्रस्तावित पहले चार शिखर के तर्ज पर मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
हजारों परिवारों को मिलेगा रोजगार का अवसर
विधायक अजय सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक मखौड़ा धाम स्थल उपेक्षा का शिकार था. साल 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद से इसका विकास निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कॉरिडोर को बौद्ध परिपथ और रामायण परिपथ से जोड़ा जा सकेगा. अयोध्या से जुड़ा होने के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और संपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा. साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, जिससे हजारों परिवारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सपा नेता का राजभर पर तंज, कहा- 'ये ऐसे बिल में चले जाएंगे कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

