Basti News: बस्ती जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक थानेदार पर दर्जनभर से अधिक मुकदमों में वांछित अभियुक्त को थाने से भगाने का आरोप लगाते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर हंगामा किया. 


इस दौरान पुलिस वालों की कथित सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. बजरंग दल के नेता को मनाने के लिए एसओ सुनील कुमार गौड़ जमीन पर बैठकर अपनी नौकरी बचाने की दुहाई देते हुए मामला शांत करने की मिन्नतें करते नजर आए,


क्या है मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला कथित नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने से जुड़ा है. इस मामले में दर्जनभर से अधिक मुकदमों में वांछित अभियुक्त नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता देर शाम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी के थाने से फरार होने पर नाबालिग के परिजन भड़क गए.


नाबालिग के परिजनों ने लालगंज पुलिस पर आरोपी को पैसे लेकर भगाने का आरोप लगाया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. 


क्षेत्राधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वास
थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने मान मनौव्वल कर मामला शांत करने की प्रयास की लेकिन बात नहीं बनी. धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी करते हुए गाली गलौज किया. सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और आरोपी के जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. 


इसके बावजूद धरना नाबालिग के परिजनों के साथ धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिसकर्मियों की कार्रवाई करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.


जानकारी के मुताबिक, लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को परिजनों ने नामजद तहरीर दिया था. इसमें बताया गया कि 15 अगस्त को भोलू गुप्ता नाम के युवक नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले गया. 


गिरफ्तारी के तीन बाद भगाने का आरोप
इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि 23 सितंबर को महसों चौकी इंचार्ज के सहयोग से आरोपी भोलू को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था, जिसे तीसरे दिन 25 सितंबर को भगा दिया गया. 


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: BJP गठबंधन को चुनौती देने यूपी आ रहे चिराग पासवान! LJP सांसद बोले- 'बिहार से बाहर NDA के साथ नहीं'