UP Latest News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है. यहां खाना बनाते समय एक दुकान में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे सारा सामान जलकर खाक हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज से  लोग दहल गये. जानकारी के मुताबिक सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया चौराहे पर स्थित एक दुकान में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही परिवार के लोग झोपड़ी से निकल कर बाहर भागे. थोड़ी देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.


हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि उसके धमाके से नर खोरिया चौराहा दहल उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते  झोपड़ी और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बगल की भी एक दुकान उसकी चपेट में आ गई.


जानकारी के अनुसार असनहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के नरखोरिया गांव निवासी राकेश चौराहे पर सड़क के बगल में झोपड़ी और टीन सेट डालकर उसी में रहकर चाय की दुकान चलाता था. सोमवार को झोपड़ी में खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही परिजन दुकान के अंदर से बाहर भागे, थोड़ी ही देर बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा नरखोरिया चौराहा दहल गया.


लोग कुछ समझ पाते कि क्या हुआ तब तक दुकान में आग लग गई. इससे झोपड़ी और दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.


सिलेंडर के टुकड़े 200 मीटर दूर जाकर गेहूं की खेत में गिरी, जिससे गेहूं के डंठल में भी आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में सटे दुकान को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया.


दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक का भी कई सामान जलकर राख हो गया. सूचना असनहरा पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी असनहरा रामदेव ने पूरी पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन वह करीब 1 घंटे बाद पहुंची. तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे.


इसे भी पढ़ें:


Hamirpur News: हमीरपुर में पानी के लिए तरसते लोगों ने किया चक्का जाम, घंटों हंगामे के बाद प्रशासन ने लिया ये एक्शन


Shamli News: शामली में धधकती आग का गोला बना ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो