UP News: बस्ती (Basti) जनपद में आबकारी विभाग (Excise Department) की उदाशीनता की वजह से लगातार माझा इलाके में अवैध शराब (Illicit Liquor) का धंधा बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है. स्थानीय पुलिस (Police) पर जब दबाव बढ़ता है तो पुलिस खुद मौके पर पहुंचती है और कार्रवाई करने को मजबूर होती है. आबकारी विभाग के अधिकारी एसपी ऑफिस से बाहर निकलना भी उचित नहीं समझते. जिसका फायदा सीधे तौर पर शराब माफिया उठा रहे हैं. जनपद के सरयू (Sarayu) तट के किनारे माझा इलाके में कच्ची शराब का कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है.
क्या है मामला
छावनी थाने की पुलिस द्वारा अपमिश्रित अवैध शराब बनाने वाले अभियुक्त को अर्ध निर्मित शराब करीब 200 लीटर और अवैध अपायकर अपमिश्रित शराब करीब 400 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत छतौना नदी घाट के पास ये गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से अपायकर अपमिश्रित अवैध शराब बनाने वाले अभियुक्त राजाराम को छतौना नदी घाट के पास से गिरफ्तार किया गया. मामले में छावनी आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Uttarakhand: इस सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी ! समझें इसके मायने
क्यों उठ रहे हैं सवाल
अब सवाल ये उठता है कि आखिर कच्ची का धंधा आबकारी के अधिकारियों की मिलीभगत से कतई भी फल फूल नहीं सकता. बावजूद लोगों की जान से खेलने वाले शराब माफियाओं का बखूबी साथ देते दिख रहे हैं. आबकारी के अधिकारी, शराब के कारोबारी अपना कारोबार बेधड़क चला कर और कच्ची का निर्माण कर रहे हैं. जब पुलिस का छापा पड़ता है तो पता चलता है कि कच्ची का कारोबार किस स्तर पर चल रहा. आबकारी के अफसर सब कुछ जानते हुए भी अपनी आंख बंद कर सब कुछ देखते हैं. इस इंतजार में होते हैं कि जहरीली शराब पीकर लोग अपनी जान गवाएं तब वो कोई एक्शन लेंगे.
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में जनपद में अवैध शराब और मिश्रित शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना छावनी क्षेत्र के अंतर्गत छतौना नदी के घाट के पास दबिश दी गई. जहां पर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और उसमें उपयोग होने वाले पदार्थ बरामद किए गए. लगभग 200 लीटर अपमिश्रित शराब भी वहां से बरामद की गए हैं. इस पूरे ग्रुप में से एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है. बाकी अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गए. थाना छावनी में इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हमारे टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. इसमें अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-