UP Police Exam 2024 Cancelled: समाजवादी पार्टी द्वारा पी.डी.ए. जन पंचायत के द्वारा जन मानस के भीतर जमीनी मुद्दा उठाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के कमलादेवी इण्टर मीडिएट कॉलेज मिश्रौलिया और रूधौली विधानसभा क्षेत्र के नकहा चौराहे पर आयोजित जन पंचायत में सपा नेताओं ने मतदाताओं का आवाहन किया कि वे भाजपा के राजनीतिक षड़यंत्रों और झूठे जुमलों से सावधान रहें. 


लोकसभा 61 से सपा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सत्ता, व्यवस्था परिवर्तन चाहने वालों को डराकर सत्ता में बने रहना चाहती है, किन्तु मतदाता इस बार साम्प्रदायिक ताकतों को मुहतोड़ जबाब देंगे. कहा कि भाजपा की सरकार किसानों पर गोलियां चलाकर, नौजवानों के नौकरियों का हक छीनकर, सेना में अग्निवीर योजना लाकर लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेना चाहती है. यह सरकार पूंजीपतियों की हितैषी है. 


'जुल्म करने वालों के लंबे दिन नही होते'
राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दो गुनी कर देंगे. किन्तु आज किसान जब अपने अधिकार मांग रहा है तो उस पर गोलियां चलाने के साथ आंसू गैस छोड़े जा रहे हैं. आवाहन किया कि किसान, नौजवान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के साथ ही सर्व समाज के लोग एकजुट होकर भाजपा के सत्ता के अहंकार को परास्त करे. जुल्म करने वाली सरकारों के दिन लंबे नहीं होते.


'समाजवादी सोच से ही विकास का रास्ता निकलेगा'
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, समाजवादी चिंतक चन्द्रभूषण मिश्र आदि ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार नौजवानों, किसानों, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को धोखा दे रही है. यह जुमलों वाली सरकार है, मतदाता इससे सावधान रहे.  समाजवादी सोच से ही विकास का रास्ता निकलेगा. उन्होने कार्यकर्ताओं का से कहा कि वे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये पूरी ताकत से जुट जाये. जुल्म और अत्याचार का डटकर विरोध करें.


'पेपर लीक करने वालों पर कब चलेगा बुलडोजर'
सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि हम समाजवादी डरने वाले नहीं है. आम नागरिकों को अधिकार, किसानों को फसल की उचित कीमत, बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिये हर स्तर पर संघर्ष किया जायेगा. कहा कि इस सरकार में नौकरी देने की जगह पेपर लीक हो रहा है. उन्होंने ये भी बोला कि पेपर लीक के जिम्मेदारों और भाजपा के गुनहगार नेताओं पर बुलडोजर कब चलेगा. आप सभी लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें वरना लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में आ जायेगा.


ये भी पढ़ें: RO-ARO भर्ती परीक्षा पर भी जल्द फैसला लेगी योगी सरकार, शिकायतों की जांच हुई शुरू