Abu Azmi Basti Visit: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रदेश के प्रभारी अबू आजमी (Abu Azmi) आज देर शाम बस्ती (Basti) के सपा कार्यालय पर शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान सपा नेता ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में जीत का मंत्र भी दिया. विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को हराने निकले सपा नेता अबू आजमी दावा कर रहे हैं कि 2022 के चुनाव में सपा को 350 से अधिक सीटें मिलेंगी और इसके लिए वो खुद बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने मैदान में उतर गए है.
यूपी में गुंडा और जंगल राज है
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अबू आजमी ने कहा कि भाजपा माइनॉरिटी की कट्टर दुश्मन है और वो हमें इस देश में रहने देना नहीं चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में मुलासमानों को डराया धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रदेश में राम राज्य के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि यूपी में राम राज्य नहीं बल्कि गुंडा और जंगल राज है. आजमी ने कहा कि प्रदेश में योगी जी ठोको वाली राजनीति पर चल रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. पहले ये लोग किसानों की आवाज को कुचल रहे थे और अब किसानों को कुचला जा रहा है.
Crime News: तमंचे की नोक पर महिला के साथ किया रेप, दीवार फांदकर घर में घुसे थे आरोपी
सपा को गठबंधन की ज्यादा जरूरत नहीं
सपा नेता ने कहा कि राम राज्य का मतलब होता है देश में सभी को समान अधिकार मिलना. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी 25 से 30 पार्टियों के साथ मिलकर सरकार में आई है, वो क्या हम पर सवाल उठाएंगे, वैसे सपा को गठबंधन की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास अपना वोट बैंक है. अबू आजमी ने कहा कि मुंबई ड्रग मामले में आर्यन को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है, मुसलमानों होने के नाते आर्यन पर जुर्म ज्यादती हो रही है, उसे उसका अधिकार नहीं दिया जा रहा है.
दंगा करवाकर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी
अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ हिंदू मुस्लिम करके दंगा करवाकर चुनाव जीतना चाहती है, इसके अलावा इनके पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मुसलमानों का वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है. आजमी ने बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लग रहा अब उनकी जमीन खिसक रही है तो वो और कांग्रेस हमारी नकल करके वोटरों को लालच देकर वोट हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले देश की संपत्तियों को बेच रहे हैं जिसकी वजह से माइनॉरिटी के लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं. आजमी ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अधिक किसी ने विकास का काम किया हो तो वो उसके साथ काम करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: