Basti Mohit Yadav Case: बस्ती एसपी के 12 घंटे की समय सीमा समाप्त होने पर समाजवादी पार्टी के सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में रुदौली विधायक राजेंद्र चौधरी के साथ कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर अनशन पर बैठ गए हैं. भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन विधायक को मनाने में जुटा हुआ है. सपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अपहृत मोहित यादव कि जल्द से जल्द बरामदगी की जाए. सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने आरोप लगाया है कि सत्ता शासन के दबाव में पुलिस काम कर रही है और दबंगों को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है.


अपहृत मोहित यादव कांड में बस्ती पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. सपा का डेलिगेशन कल जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से मुलाकात किया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने 12 घंटे का समय मांगा था. 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी अभी तक ना तो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही मोहित यादव की बरामदगी हुई है. उसी को लेकर सपा विधायक महेंद्र यादव के नेतृत्व में गांधीनगर क्षेत्र के शास्त्री चौक पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हुए हैं, जिन्हे मनाने के लिए प्रशासन के आला अधिकारी सपा विधायक से बात भी की, लेकिन प्रशासन के मान मनुआवल का कोई नतीजा नहीं निकला और सभी सपा कार्यकर्ता अनशन पर डटे हुए हैं.


युवक को घर से उठा ले गए बदमाश


दरअसल 12 जुलाई को दिन में 12 बजे मोहित यादव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. मोहित लालगंज के सुकरौली का रहने वाला  बताया जा रहा है, जो बस्ती सदर कोतवाली के पिकौरा दत्तुराय मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहता था. दिन में 12 बजे एक दर्जन की संख्या में बदमाशों ने धावा बोल कर पहले मारपीट की फिर घर में तोड़फोड़ कर युवक को बाइक पर बिठा कर उठा ले गए. मकान मालिक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने तहरीर देकर युवक के अपहरण की बात बताई थी. अपहृत युवक के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भी बस्ती पहुंच गए. कोतवाली पर दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो कर हंगामा किया.


बीजेपी से जुड़ा अपहरण कांड का तार?


वहीं इस पूरे मामले पर सपा सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने बताया कि जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कोई लगाम नहीं है. सत्ता शासन के दबाव पुलिस कर रही है और पुलिस के संरक्षण में गुंडई हो रही है. उन्होंने बताया कि नाम जड़ अभियुक्त का में आरोपी को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है. आरोपी के पिता बीजेपी से जुड़े हुए हैं.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: पहचान छुपाकर युवती से की दोस्ती, फिर बरेली लाकर धर्मांतरण करके बनाया बंधक