Basti News: यूपी के बस्ती जिले में भानपुर तहसील के बनटिकरा गांव में सांसद निधि से बन रहे स्टेडियम की शटरिंग गिरने के मामले में काम कर रहे मजदूर की हुई मौत पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक के चचेरे भाई संतोष कुमार ने कप्तानगंज थाने मे पहुंचकर यह आरोप लगाया है कि उसके चाचा और अन्य कार्मिकों ने बार-बार ठेकेदार को सूचित किया था कि जमीन गीली है, इसलिए लिंटर डालना उचित नहीं होगा. आरोप है कि ठेकेदार ने जबरदस्ती काम करवाया. 


फिलहाल पुलिस ने संतोष कुमार की तहरीर पर कांस्ट्रक्शन कंम्पनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. तहरीर में यह भी कहा गया है कि कार्मिकों ने ठेकेदार से सरिया का मानक कम होने और ढलाई भी 7-8 के मानक से कराए जाने की सूचना दिया था, लेकिन जबरदस्ती काम कराया जा रहा था. तहरीर के मुताबिक फूलचन्द नामक व्यक्ति के जरिए शाम पांच बजे घटना की सूचना मिली. गांव के लोगों से जानकारी मिली कि घटना दोपहर से 2.30 बजे हुई. अगर ठेकेदार समय पर सूचना दे देता तो मृतक की जान बचाई जा सकती थी.


क्या है मामला


बस्ती के नगर पंचायत भानपुर में सांसद निधि से बन रहे करोड़ों की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल ही रहा था कि एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम में मजदूरों के द्वारा छत का ढलाई का कार्य किया जा रहा था, तभी अचानक शटरिंग का बांस टूटने की वजह से शटरिंग ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर ढह गई, जिसमें काम कर रहे मजदूर शटरिंग की चपेट में आ गए. 


इस दौरान छत के मलबे में दबकर 42 वर्षीय मजदूर रामलौट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके दो अन्य साथी भी चपेट में आ गए, जिससे उनको भी काफी चोटें आई हैं और चोटिल मजदूरों को भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती किया गया है. मृतक मजदूर रामलौट के चार बच्चे हैं. रामलौट की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी और उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.


अधिकारियों ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन


घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और विधिक कार्यवाही का निर्देश दिया है. एडिशनल एसपी ने घटना की बारीकी से जानकारी ली और चोटील हुए बाकी दो अन्य मजदूरों का हाल भी जाना और मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जो भी बन सकेगा आप लोगों को वह सुविधा दिलाई जाएगी.


घटना के बाबत डीएम ने कहा कि सांसद निधि से ये स्टेडियम निर्माणाधीन चल रही थी. जिसमें कार्यदायी संस्था सिडको को लिखित में नोटिस दे दिया गया है और एक कमेटी भी गठित कर दी गई है, जो मौके पर जाकर जांच करेगी और यदि कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. जिसके तहत लापरवाह ठेकेदार जेडी मिश्रा के खिलाफ और उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मुकदमा दर्ज हो गया है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: सपा छोड़ने पर रवि प्रकाश वर्मा की पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप