Basti Fake Teacher: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों (Fake Teachers) की भरमार है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस्ती (Basti) में पिछले दो साल में 32 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इन कार्रवाईयों से साफ है कि ये शिक्षक फेक प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हासिल कर साल भर अच्छी खासी सैलरी के अलावा दूसरी सरकारी सुविधाओं का फाएदा लेकर सरकार को बट्टा लगाते हैं. साथ ही वह छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ करते हैं.
इसी तरह के एक और फर्जी शिक्षक का खुलासा हुआ है, जो पिछले 20 साल से दसवीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर सहायक अध्यापक बनकर बैठे हैं और हर महीने हजारों की सैलरी ले रहे हैं. यह पूरा मामला कुदरहा ब्लॉक के चिलवनिया प्राथमिक विद्यालय का है, जहां सहायक अध्यापक के पद पर तैनात बुधिराम के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई है. इन पर आरोप है कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा एक ही साल में दो बार अटेंप्ट किया. इसमें भी एक बार पास हुए और एक में फेल हो गए.
आरोपी शिक्षक ने 2003 में दी दो बार दसवीं की परीक्षा
शिक्षक बुधिराम के प्रमाण पत्रों को लेकर आरोप है कि आखिरी 3 साल में दो बार अलग-अलग बोर्ड से दसवीं की परीक्षा कैसे पास की जा सकती है. इससे साफ जाहिर होता है फर्जीवाड़ा करके बुधिराम ने दो अलग-अलग बोर्ड यूपी और संस्कृत बोर्ड से दसवीं की रेगुलर परीक्षा वर्ष 2003 में दिया था, जिसमें वे यूपी बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए और संस्कृत की परीक्षा को उन्होंने पास कर लिया. इसी मार्कशीट के आधार पर वह सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुए. शिक्षक के इस फ्राड से 20 साल बाद पर्दा उठ गया है.
शिकायतकर्ता शिक्षक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
इसको लेकर शिकायतकर्ता विनोद यादव ने डीएम और बीएसए से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया. अधिकारियों से उन्होंने बुधिराम के दसवीं के दोनों मार्कशीट का हवाला देकर कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं दोनों मार्कशीट में बुधिराम की जन्मतिथि भी अलग अलग दर्शाई गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दसवीं की फर्जी मार्कशीट और अलग अलग जन्मतिथि के आधार पर विभाग को अंधेरे में रखकर नौकरी हासिल की गई है, उनके इस कृत्य पर कार्रवाई होनी चाहिए, इसके सुबूत उनके पास मौजूद हैं. जिसके आधार पर वह सहायक अध्यापक के पद पर बहाल हुए.
जांच के लिए कमेटी की गई है गठित- बेसिक शिक्षा अधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने इस संबंध में बताया कि चिलवनिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात बुधीराम के दसवीं की फर्जी मार्कशीट को लेकर शिकायत की गई है. जिसकी जांच कराने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है और रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन बर्खास्तगी सहित मुकदमा दर्ज कराने की भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वे को दी मंजूरी