Basti Teacher Protest: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर बस्ती जनपद के शिक्षक और कर्मचारी उग्र हो गए हैं. हजारों की संख्या में शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में धरना दिया. मौजूद शिक्षक और कर्मचारियों ने जनवरी में देश के सबसे बड़े आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है. अध्यापक और कर्मचारी सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पोस्ट कार्ड के माध्यम से मांग करेंगे.  शिक्षक और कर्मचारियों ने अंत्येष्टि शव यात्रा निकाल कर सरकार को चेतावनी दी, इस दौरान हजारों की संख्या में शिक्षकों ने NPS मुर्दाबाद के नारे लगाए.


एक तरफ जहां विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम कर रहा है तो वहीं सरकार के लिए पुरानी पेंशन बहाली गले की हड्डी बन गई है. बस्ती बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं, इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेरना का भी काम शुरू कर दिया है. इस दौरान शिक्षकों ने शव यात्रा निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की साथ ही NPS मुर्दाबाद के नारे लगाए.


लोकसभा चुनाव से पहले बड़े आंदोलन की चेतावनी


उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शिक्षकों के समर्थन में सरकार में आने के बाद पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया था. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के इस रणनीति को भी शिकस्त देते हुए एक बार फिर 2022 में जीत का परचम लहराया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जनता ने उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी. 


बहरहाल 2024 लोक सभा चुनाव नजदीक होने के नाते एक बार फिर शिक्षक और कर्मचारियों ने बीजेपी सरकार को अपनी मांगों को लेकर घेरना शुरू कर दिया. जहां उन्होंने सरकार को जनवरी में देश के सबसे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेले रही है.


जनवरी में करेंगे बड़ा आंदोलन


वहीं कर्मचारी संघ के नेता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें शिक्षक और कर्मचारी विरोधी सरकारें रही हैं और इन सरकारों से हम सब लड़कर अपना हक लेना जानते हैं. पंचम वेतन की लड़ाई में हम लोगों ने स्वर्गीय कल्याण सिंह की सरकार को घुटने पर टेकाया और सरकार बदल दी. जिसके बाद हमें पंचम वेतन भी मिला. आज हम यहां अंत्येष्टि शव यात्रा लेकर जिला प्रशाशन के सामने शवयात्रा निकालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह जनवरी में काफी हड़ताल करेंगे.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'क्यों उनका नाम लेते हो..', ओम प्रकाश राजभर का नाम सुनते ही शिवपाल यादव ने कह दी ऐसी बात