UP News: बस्ती जिले में पुलिस की रात की गस्त व्यवस्था बेहद ही निराशाजनक है. पुलिस मस्ती से सोती है तो रात में चोर गैंग अपने काम को बेधड़क अंजाम देते नजर आते हैं. पिछले कुछ महीनों में अगर गौर करें तो चोरों की टीम ने दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें पुलिस की तरफ से एक भी मामले का अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका.
बस्ती पुलिस की नींद का फायदा उठाकर चोर इस कदर सक्रिय हो गए है कि आए दिन किसी न किसी गांव में चोरी की वारदाते सामने आ जाती हैं. चोरों के हौसलें अब इतने बुलंद हो गए है कि अब वे भगवान के मंदिर में भी चोरी करने से गुरेज नहीं कर रहे.
ताजा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के पौराणिक मंदिर बैड़वा माता के परिसर में रखे दान पात्र को एक चड्डी वाले चोर ने चुरा लिया. इस चोर की करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद बस्ती पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस चड्डी वाले चोर की हरकत में साफ तौर पर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे वह मुंह को ढक कर बदन पर सिर्फ चड्डी पहन चोरी करने पहुंचा. दान पात्र इतना बड़ा था कि उसे समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे इसे चुराया जाए. काफी जद्दोजहद और तीसरी आंख की निगरानी से बेफिक्र इस चड्डी वाले चोर को सफलता मिली और कंधे पर दान पात्र को लेकर फुर्र हो गया.
इस चोरी की घटना की जानकारी सुबह जब मंदिर के पुजारी को हुई तो वे भौचक्के रहे गए और उन्होंने तत्काल इस वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. चोरी की पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस विवेचना में जुट गई है. चड्डी वाले चोर की तलाश पुलिस अब बेसब्री से कर रही है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान के मंदिर में दान पात्र ही अब जब सुरक्षित नहीं है तो आम लोग क्या सुरक्षित होंगे. वही डीएसपी से जब बात की तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस वारदात को किसी इलाके और मंदिर के जानकार चोर पर अंजाम देने का शक है. घरों को छोड़कर अब बिना कोई रिस्क लिए चोरों के गैंग अब फिलहाल मंदिर में भगवान के चढ़ावे में मिलने वाले दान पर हाथ साफ करना शुरू कर दिए है. अब देखना होगा बस्ती पुलिस चड्डी वाले इस चोर को कब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी.
यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार, CM योगी के करीबियों में होती है गिनती