UP: उत्तर प्रदेश सरकार में छुट्टा पशुओं के लिए बड़े स्तर पर योजनाएं चलाई जा रही है. मगर बस्ती जनपद में छुट्टा पशु इंसान की जान के लिए आफत बन रहे हैं. खुले आम इंसानों पर हमला बोल जान तक ले रहे हैं. बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर कस्बे में एक सांड बहुत खतरनाक हो गया है. इसे देखते ही लोग अपनी जान बचाते भागते फिर रहे है. इस सांड ने एक बुजुर्ग महिला की जान तक ले ली है. इसके अलावा न जाने कितने लोग इस सांड के हमले से घायल हुए हैं. फिर भी किसी भी अधिकारी ने इस सांड को गौशाला केंद्र में भेजने की जहमत नहीं उठाई. अब खुले में इंसानी जान का दुश्मन बन चुके इस सांड का रोज कोई न कोई शिकार हो रहा है.
सांड के आतंक से लोगों में भय
सांड के हमले में एक वृद्ध घायल है जिसकी हालत गंभीर है. एक महिला की हमले में मौत हो चुकी है. अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी इससे निजात नहीं मिल रहा. सोनहा थाना क्षेत्र में सांड के आतंक और उत्पात से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही है. अनेकों बार आवाज उठाने के बाद भी सांड को पकडकर गौशाला में रखने के प्रति उदासीनता के चलते सांड के हमले में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि असनहरा पुलिस चौकी अंतर्गत नरखोरिया निवासी उबर पुत्र सुखारी असनहरा में एक आम के बाग की रखवाली करने के लिए सड़क किनारे से जा रहा था. अभी वह असनहरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था कि सड़क किनारे खड़े सांड ने उसे उठाकर पटक दिया. जब तक आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोग दौड़े तो सांड उसको छोड़कर वहां से भाग गया.
UP News: यूपी में 6 जिलाधिकारियों समेत 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
लोगों में आक्रोश
बैंक चेकिंग करने जा रहे चौकी प्रभारी असनहरा ने तत्काल घायल को एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर भिजवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस सांड ने लगभग एक माह पहले असनहरा बाजार में एक महिला को भी उठाकर पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. सांड के आतंक से निजात दिलाने के लिए लोगों की गुहार का भी प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा. प्रशासन द्वारा इस पर कोई अंकुश नहीं लगाए जाने से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल और अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर भेज दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों को रेप का शक