Basti News: डॉक्टर के पास जिंदगी की तलाश में पहुंचा एक परिवार की दुनिया ही उजड़ गई, डॉक्टर साहब ने जीवन देने के लिए एक ऐसा इंजेक्शन लगाया कि आंख की पलक झपकते ही मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा अपनी मां को इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गया था लेकिन डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करना शुरू कर दिया और उसे मौत का इंजेक्शन लगाकर उसकी जान ले ली. बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नेवरी रामबक्स चौराहे के पास डॉक्टर प्रदीप के पास 13 वर्षीय भास्कर अपनी बीमार मां को लेकर इलाज के पहुंचा, मां को हल्का फुल्का बुखार और खासी की शिकायत थी. डॉक्टर ने भास्कर की मां को दवा दे दी , इसके बाद भास्कर ने डॉक्टर प्रदीप से खुद के लिए बुखार की दवा मांगी, भास्कर ने झोलाछाप डॉक्टर से कहा कि उसे भी शरीर में हल्का फुल्का दर्द महसूस हो रहा है.
इतना सुनते ही डॉक्टर प्रदीप को न जाने क्या सूजी कि उसने कोई इंजेक्शन निकाला और भास्कर को आनन फानन में लगा दिया. इसके बाद भास्कर को उल्टी की शिकायत होने लगी, और कुछ ही पल में भास्कर अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया. कुछ देर पहले के हालात थे कि भास्कर अपनी मां का इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा था मगर डॉक्टर ने भास्कर का लापरवाही से इलाज करके उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद डॉक्टर प्रदीप डर गया और बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी.जिसके बाद अपने बच्चे का शव लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने भास्कर को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बच्चे के शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा
जैसे ही भास्कर की मौत की खबर आम हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया, लोग डॉक्टर के खिलाफ लामबंद होकर कार्यवाही की मांग करने लगे. मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद मृत बच्चे के शरीर को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद जैसे ही मामला तूल पकड़ा तो मौके का फायदा उठाते हुए झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप क्लिनिक पर ताला लगाकर मौके से रफूचक्कर हो गया. बहरहाल इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र में डॉक्टर प्रदीप के क्लीनिक पर भास्कर नाम का एक बच्चा अपनी मां को लेकर इलाज कराने के लिए गया था लेकिन वहां पर बताया जा रहा है कि डॉक्टर प्रदीप ने उस बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई इस मामले में शिकायत मिलने के बाद परशुरामपुर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम विवेचना के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.