Basti News: बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव में एक प्रेमी जब अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और ईंट और बांस से बुरी तरह से पीट कर जान लेने की कोशिश की. खून से लतपथ गंभीर हालत में प्रेमी को देख प्रेमिका का प्यार जागा और वो भी बचाने के लिए आगे बढ़ी. मगर प्रेमिका के परिजनों ने अपनी बेटी की भी जान लेने की कोशिश की, जिससे युवती भी बुरी तरह से घायल हो गई. दोनों प्रेमी-प्रेमिका अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव के रहने वाले युवक आकाश का गांव के ही पड़ोस में रहने वाली युवती से पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों हर रोज छिप छिपकर मिला करते थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ते गया. लड़की के परिवार वालों को इस बात की भनक लग गई लेकिन उनके पास कोई सुबूत नहीं था. प्रेमी और प्रेमिका के परिवार के बीच रास्ते के विवाद को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल भी चल रहा है. प्रेमिका के परिजन जब आकाश को अपनी बेटी के साथ मिलते हुए देखे तो वो आग बबूला हो गए. सबसे पहले तो आकाश को लड़की के पिता, चाचा सहित अन्य लोगों ने हाथ में जो भी चीज मिली उससे वार कर दिया. आकाश की जान लेने की पूरी कोशिश की गई.
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दी ये जानकारी
प्रेमी की जान जाता देख प्रेमिका से रहा नही गया तो वो भी आकाश को बचाने के लिए आगे आई. मगर उसकी भी बुरी तरह से पिटाई की गई. गांव के अन्य लोगों ने किसी तरह से प्रेमी और प्रेमिका की जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमी युगल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले की जानकारी होते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव घायल प्रेमी जोड़े और उनके परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे. एसपी ने बताया कि प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की बुरी तरह से पिटाई की गई. बचाने आई प्रेमिका पर हमला हुआ. इस मामले में प्रेमी के पिता की तहरीर पर प्रेमिका के परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: लखनऊ में अमित शाह बोले- योगी आदित्यनाथ ने यूपी से गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया