बस्ती: कानून के नाक मे दम करने वाला कानपुर का विकास दुबे की याद अभी लोगों के जेहन में ताजा है मगर अफसोस सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवरों के बावजूद कई अन्य अपराधी अभी भी विकास दुबे बनने की चाहत में कानून को ठेंगे पर रखकर चल रहे. ऐसा ही एक और विकास दुबे बस्ती में पैदा हो गया है जो सरेआम लोगों से रंगदारी मांग रहा है. कानून की नजर में बस्ती का विकास उपाध्याय भी हिस्ट्री शीटर है लेकिन यहां भी कानून उसके आगे नतमस्तक है.


समाज के लिए खतरा बनकर खुलेआम घूम रहे बदमाशों को अब जिले में पुलिस का कोई खौफ नहीं है जिस वजह से सरेआम गुंडे सीधे-साधे लोगों को परेशान करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक बदमाश कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिसने एक प्रॉपर्टी डीलर से लाखों रुपए रंगदारी के तौर पर मांगे और जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो बदमाश ने उसकी जूतों से पिटाई कर दी.


दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास उपाध्याय पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, प्राइवेट वाहनों से वसूली से लेकर सीधे-साधे व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलरों से रंगदारी मांगने के बाद भी कानून के हाथ उसके गले तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.


ऐसे ही एक पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर भोले शंकर ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर विकास उपाध्याय ने उस से 400000 रुपये रंगदारी के तौर पर मांगे और ना देने पर हिस्ट्रीशीटर ने उसे जान से मारने की धमकी दी.


इतना ही नहीं जब कोतवाली पुलिस में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ उसने मुकदमा दर्ज करा दिया तो फोन करके विकास उपाध्याय उसे जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने फिलहाल मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन हिस्ट्रीशीटर विकास को कानून का तनिक भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. विकास उपाध्याय शहर में अभी भी खुलेआम घूम रहा है और पीड़ित व्यापारी अपनी जान बचाते हुए खुलेआम घूमने से बच रहा है.


एसपी हेमराज मीणा ने इस बारे में बताया कि पुलिस ने पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विवेचना की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


भारतीय‌ सेना ने 'नौसेरा के शेर' ब्रिगेडियर उसमान की कब्र की मरम्मत करा कर दिया नया रूप