UP News: बस्ती में सो रही पुलिस, जाग रहे चोर और लुट रही जनता, चोरी की वारदात में लगातार बढ़ोतरी
Basti News: बस्ती में चोरों ने चोरी का नया तरीका ईजाद किया है, जिसको जानकर आप हैरान होने के साथ भयभीत हो जाएंगे. क्षेत्र में एक पाखवाड़े में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. लगातार सुबह होते ही चोरी की घटना की खबर सामने आ जाती है. पिछले दस दिन में 10 से अधिक चोरी की वारदात हो चुकी है. जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र (Harraiya Police Station) के अमारी गांव में चोरी की घटना से आप का दिल दहल उठेगा. अब चोर चोरी से नहीं सीना जोरी से चोरी कर रहे हैं. अभी तक आप ने चोरी की घटनाओं के बारे में जरूर सुना होगा कि चोर चुपके से आते हैं नकबजनी और ताला तोड़ कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
यह आम बात है लेकिन अब चोरों ने चोरी का नया तरीका ईजाद किया है, जिसको जानकर आप हैरान होने के साथ भयभीत हो जाएंगे. क्षेत्र में एक पाखवाड़े में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो गईं लेकिन पुलिस अभी तक खुलासे की बात कौन करें, चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाई. आमारी बाजार में बीती रात चोरों ने एक घर पर धावा बोला. इस बार चोरों ने चुपके से चोरी नहीं की बल्कि बकायदे दरवाजा खटखटाया. जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला उसको नशीली दवा सूंघा कर बेहोश कर दिया गया.
महिला के पैर के तालू को ब्लेड से काटा
महिला के बेहोश होने के बाद आराम से चोरों ने अलमारी और बक्सा तोड़कर म कर लिया. चोरी के दौरान महिला होश में है कि नहीं उसको चेक करने के लिए पैर के तालू को ब्लेड से काट दिया. एक दो बार महिला का पैर नहीं काटा गया बल्कि एक दर्जन से ज्यादा ब्लेड से पैर के तालू को फाड़ने का निशान है. जब घर वालों को चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.
घरवालों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
घरवालों का आरोप है कि जब हम शोर मचा रहे थे, उसी दौरान रात्रि गश्त में तैनात दो पुलिसकर्मी बाइक से जा रहे थे लेकिन चोर को पकड़ने की बजाय वो खुद फरार हो गए. घर वाले जब कमरे में गए तो देखा महिला बेहोश पड़ी है, उसके चेहरे पर पानी मारा गया तो भी होश नहीं आया, उसके बाद हॉस्पिटल में ले जाया गया, पिंकी के पैर में कई जगह कट के निशान थे.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया की बीती रात आमारी बाजार के सुरेश सोनी ने घटना की सूचना दी. उन्होंने कहा कि उनकी बहू को नशीला पदार्थ सूंघा कर चोरी की घटना हुई है. सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान घटना का पुख्ता साक्ष्य नहीं पाया गया. डॉक्टरों से बात की गई उन्होंने कोई नशीला पदार्थ सूंघने की पुष्टि नहीं की है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bareilly News: बरेली में कांवड़ यात्रा निकाल रहे कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौके पर फोर्स तैनात