UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में आए दिन बढ़ रहे चोरी और लूट की घटनाओं ने दहशत का माहौल बना दिया है. शासन ने पुलिस विभाग को लगातार रात्रि गश्त के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस विभाग को चुनौती देते हुए एक साथ चार घरों को निशाना बनाया और नगदी सहित जेवर लेकर भाग निकले. ऐसे में कहीं न कहीं पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है.
पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ी कोल बुजुर्ग गांव का है. यहां फिल्मी स्टाइल में चोरों ने राजनारायण चौधरी के घर के बगल में लगे पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे. वहां से आंगन में उतरे, फिर कमरों में रखें दो संदूक लेकर खिड़की के दरवाजे की कुंडी तोड़कर लाखों के गहने समेत नगदी रुपये लेकर फरार हो गए. इसी तरह क्षेत्र के तीन और घरों को चोरों ने निशाना बनाया. गांव के बाहर सिवान में बने योगेश कुमार के घर भी चोरों ने ताला तोड़कर सामान उठा ले गए.
आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
योगेश के परिवार के सभी लोग घर में ताला बंद करके शहर में नौकरी करते हैं. घर के खाली होने का चोरों ने फायदा उठाया. कुसुम देवी,और घूरे के घर में रखे गहने, 25 हजार नगद और कपड़े लेकर फरार हो गए. लोगों को जानकारी तब हुई, जब सुबह आंख खुली और घरों में सामान बिखरे मिले. चोरी की इस घटना से पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है. लोगों को कहना है कि जब इतने बड़े और सघन बसे गांव में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया तो अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
बीट पुलिस की भी हो रही समीक्षा
इस पूरे मामले पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस के लोगों को गश्त के निर्देश दिए गए हैं. बीट पुलिस के लोगों की भी समीक्षा की जा रही है. खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. जल्दी ही इसका खुलासा किया जाएगा. वहीं जो बीट पुलिस के लोग हैं और जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि रात्रि गश्त के दौरान बीते दिनों आईजी आरके भारद्वाज ने दो चौकी प्रभारी समेत पांच कॉन्स्टेबलों को अनुपस्थित पाया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने इन सभी को लाइन हाजिर किया था.