Basti Crime: 'चाहे जितना ताकत लगा लो, दस दिन में होगी डकैती', दीवार पर पोस्टर से मची सनसनी
UP News: बस्ती पुलिस की इन दिनों नींद उड़ी हुई है. दीवार पर चोरी की धमकी भरे पोस्टर मिल रहे हैं. डकैती के डर से ग्रामीणों ने रतजगा शुरू कर दिया है. पुलिस ने अफवाह फैलानेवालों की सूचना मांगी है.
UP Crime News: बस्ती में बदमाश दीवार पर पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. रुधौली और वाल्टरगंज के बाद अब मुंडेरवा में चोरी का धमकी भरा पोस्टर मिला है. 28 दिसंबर को मुंडेरवा थाना क्षेत्र में दीवार से चोरी का पोस्टर बरामद हुआ. पोस्टर पर लिखा था चाहे जितना ताकत लगा लो, दस दिन के अंदर गांव में डकैती की वारदात होगी. पोस्टर लगाने का मामला पहला नहीं है. रुधौली थाना क्षेत्र से पिछले दो सप्ताह पूर्व भी धमकी भरा पोस्टर दीवार पर चस्पा मिला था. घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया.
दीवार पर पोस्टर लगाकर चोरी की धमकी
जगह जगह छानबीन की जाने लगी. गांववाले चोरी की खुली चुनौती से दहशत में आ गए. उन्होंने चोरों का मुकाबला करने के लिए गांव में पहरा देना भी शुरू कर दिया. मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से चोरी का धमकी भरा पोस्टर सामने आ गया. पोस्टर में लिखी धमकी पढ़ने के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है. 10 दिन में गांव के चुनिंदा घरों को लूटने की धमकी दी गई है. पोस्टर मिलने के बाद प्रधान छपिया लुटावन विनय मल्होत्रा ने मुंडेरवा थाना को सूचित किया.
पुलिस ने माना शरारती दिमाग का फितूर
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे शरारती दिमाग का फितूर हो सकता है. मुंडेरवा समेत आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की बढ़ रही घटनाओं से दहशतजदा हैं. ऐसे में पोस्टर के जरिए धमकी ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है. पोस्टर को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुराफाती तत्व स्वार्थ के लिए समाज में अफरातफरी का माहौल पैदा करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि डरने की जरुरत नहीं. पुलिस आपकी सुरक्षा में सदा तत्पर है. अफवाह फैलानेवालों की सूचना नजदीकी थाने और चौकी को दें.