Basti News: बस्ती में दो लुटेरे प्लास्टिक का पिस्टल लेकर लूट करने पहुंचे थे लेकिन लुटेरों की ये चाल उन पर ही भारी पड़ गई. दो लुटेरे प्लास्टिक की पिस्टल लेकर एक व्यवसाई के प्रतिष्ठान में लूट करने पहुंचे थे. वे व्यापारी को धक्का देकर लूट करने का प्रयास शुरू किया तो व्यवसाई भी उनसे भिड़ गया. व्यापारी का शोर-शराबा सुन आसपास के लोग दुकान पर पहुंच गए और लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुरानी बस्ती क्षेत्र के बरदहिया बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में घुसे बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. दुकानदार ने हिम्मत से काम लेते हुए लुटेरों का डटकर सामना किया. हालांकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान जौनपुर के निवासी प्रदीप यादव के रूप में हुई, जो शहर के मालीटोला में किराये का मकान लेकर रहता है. सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसका नाम प्रदीप यादव है, वह लूट के मकसद से एक दुकान में पहुंचा था. लुटेरे के पास से एक नकली पिस्टल, सोने की चैन और लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर हनुमान प्रसाद चौहान की बिल्डिंग की दुकान है. दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो बदमाश दुकान के सामने पहुंचे. उस वक्त दुकान के मालिक अकेले थे. एक बदमाश हेलमेट पहने था. जबकि दूसरे ने गमछे से मुंह ढक रखा था. एक बदमाश दुकानदार से हाथापाई करने पर उतर आया. दोनो बदमाश व्यवसाई को डराने के लिए तमंचा निकालकर काउंटर पर रख दिया. दोनों मिलकर दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने अपराधी प्रदीप को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, इस फैसले से टेंशन में आ जाएगी BJP और सपा-कांग्रेस?