Basti Crime News Today: बस्ती में चोरों ने चोरी करने का नया तरीका अपनाया है. यहां चोरों का एक गैंग गांव-गांव जाकर बकरियां चोरी करने का काम कर रहा है. स्कॉर्पियो गाड़ी से बकरियां चुराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बस्ती पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने अब तक हजारों बकरियां स्कॉर्पियो गाड़ी से चोरी कर बेचा है. वैसे तो चोर किसी घर में चोरी करता है तो उसकी प्राथमिकता महंगे सामानों पर ही होती है, मगर बस्ती जनपद में चोरों के एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है, जो 20 लाख की गाड़ी लेकर 2000 की बकरियां चोरी कर रहा था. 


20 लाख सी गाड़ी से बकरियों की चोरी


यह चोर इलाके में इतना सक्रिय है कि रात के अंधेरे में पलक झपकते ही बकरियों के झुंड को स्कॉर्पियो में भरकर फुर्र हो जाते थे. हाल ही में बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र में एक गांव से बड़ी संख्या में बकरियों की हुई चोरी के मामले में जब पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की, तो इस गैंग का खुलासा हुआ. पुलिस को पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर यह गैंग बकरियां चोरी करता है. इस गैंग के सरदार को हरिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इस गैंग ने अभी तक 100, 200 नहीं बल्कि हजारों बकरियां चोरी की है और उसे महंगे दामों पर पशु बाजार में बेच दिया है. इस गैंग के सदस्य बकरियों को चोरी करने का कारनामा पिछले कई दिनों से कर रहे थे और अब जाकर बस्ती पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करने में कामयाबी पाई है. 


पुलिस ने चोर के गिरोह का किया पर्दाफाश


उप्र बस्ती जिले में हर्रैया थाना क्षेत्र में लग्जरी गाड़ी से बकरियों की चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को बीती रात हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के बाकी सदस्य भागने में कामयाब रहे. इसी गिरोह ने 28 मार्च को रेवरा दास गांव में नकब लगाकर आठ बकरियां चोरी किया था. प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रात अनीश कुमार निवासी अमारी बाजार थाना हरैया के यहां रात में कुछ लोग ताला तोड़ रहे थे.


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लग्जरी गाड़ी, चाकू आदि बरामद किया गया. पकड़े गए ऐनुल हक निवासी दमदरा थाना कोतवाली जनपद गोंडा ने कबूल किया कि उसी वाहन से उसके गिरोह के सदस्यों के साथ उसने रेवरादाास गांव से बकरियां चोरी किया था. उसने पुलिस को बताया कि वे लोग दिन में गांव में जाकर रेकी करते थे. रात में स्कॉर्पियो से जाकर बकरियां चोरी करते थे.


ये भी पढ़ें: PM In Uttarakhand: रुद्रपुर में पीएम और उनकी मां की फोटो लेकर पहुंचा शख्स, नरेंद्र मोदी ने कहा- नीचे रख लीजिए ताकि...