UP Crime News: बस्ती जनपद का संत कुटीर आश्रम एक बार फिर चर्चा में है. आश्रम का बाबा सच्चिदानंद रेप के मामले में जेल की हवा खा चुका है लेकिन अभी भी उसका आतंक कायम है. इस बार घर पर पोस्टर चस्पा कराकर धमकी दिए जाने का आरोप लगा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. मामला लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा गांव स्थित आश्रम का है. परिवार ने आश्रम की भूमि पर दावा किया है. आश्रम की भूमि पर दस वर्षों से रह रहे परिवार ने बाबा सच्चिदानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाबा ने गलत ढंग से भूमि को लिखवा ली थी.


गवाह को जान से मारने की धमकी


अब गेट पर पोस्टर चस्पा किया गया है. पोस्टर में बाबा के खिलाफ गवाही दने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पोस्टर चस्पा होने के बाद परिवार डरा सहमा हुआ है. पुलिस को सूचना देकर परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा गांव निवासी हैं. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि घर के दवाजे पर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किया गया है. पोस्टर में लिखा है कि बाबा के खिलाफ गवाही देने पर परिवार को मार दिया जाएगा.


बाबा के खिलाफ रेप का है मामला


बता दें कि बाबा सच्चिदानंद के खिलाफ कोतवाली में रेप का मामला दर्ज है. परिवार का कहना है कि गवाह होने की वजह से धमकी भरा पोस्टर दरवाजे पर चस्पा किया गया है. संत कुटीर आश्रम से स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन साल पहले रेप के आरोप में बाबा सच्चिदानंद को गिरफ्तार किया था. बिहार के रहने वाले बाबा सच्चिदानंद पर नाबालिग लड़कियों को दासी बनाकर यौन शोषण करने का आरोप था. पीड़िता ने कहा कि आश्रम की भूमि को बाबा ने झूठ बोलकर लिखवा लिया था. भूमि पर बने आश्रम में परिवार दस वर्षों से रह रहा है. उसने बताया कि 27 जनवरी की सुबह आश्रम के बाहर गेट पर पोस्टर चिपका मिला.


गेट पर पोस्टर चस्पा कर दी धमकी 


पोस्टर में बाबा के खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने बाबा के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमे में परिवार के दो लोग गवाह हैं. अब गवाही से रोकने के लिए बाबा धमकी दे रहा है. जेल में रहते हुए भी बाबा ने धमकी दी थी. अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


UP Politics: 'शादियों का हनीमून से पहले तलाक हो जाता', केंद्रीय मंत्री का INDIA गठबंधन के टूटने पर तंज