Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. आम तोड़ने गई तीन नाबालिग बच्चियों को तालाब में डूबने से मौत हो गई. आम तोड़ने के बाद तीनों बच्चियां गर्मी से परेशान थी जो गहरे तालाब में चली गई.  तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


दरअसल वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के तालाब में नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़कियों के शव को बाहर निकलवाया. गर्मी के कारण तीनों नहाने गई थीं और गहरे पानी में जाने से डूब गईं. क्षेत्र के सोनोरा पाठक गांव निवासी महेंद्र की 13 साल की बेटी और 12 साल की बेटी चंदा गांव के ही धीरेंद्र की 13 साल की बेटी तारा के साथ बुधवार की दोपहर गांव के ही बगीचे में आम बीन रही थीं.


पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा
आम बिनने के बाद तीनों लड़कियां गर्मी की वजह से बाग के ही पास स्थित तालाब में नहाने लगीं. गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगीं. इन्हें डूबता देख बाग में मौजूद बच्चे शोर मचाने लगे. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और तालाब से तीनों की तलाश शुरू की लेकिन जब तीनों लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला गया. उनकी मौत हो चुकी थी. एक साथ हुई तीनों लड़कियों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. बेटियों के मां-बाप की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. सीओ सदर सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर गई थी, लड़कियों के शव को बाहर निकलवा लिया गया है. पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में भीषण गर्मी का सितम जारी, पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट तक लगा शवों का अंबार