UP Road Accident: बस्ती में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक, 20 वर्षीय कुलदीप और 55 वर्षीय अरविंद सिंह के रूप में हुई है. हादसा नगर थाना क्षेत्र के महारीपुर में हुआ. तीनों लोग बाइक पर सवार होकर गणेशपुर से बस्ती जा रहे थे. स्पीड में होने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने आ रही स्कूटी से भिड़ंत हो गई.


बाइक-स्कूटी की टक्कर में तीन लोगों की मौत


स्कूटी पर पति और पत्नी सवार थे. भीषण टक्कर में पति समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में बाइक सवार दो लोग और स्कूटी चालक शामिल है. सड़क हादसे में घायल पत्नी की हालत बेहद नाजुक है. दुर्घटना का कारण बाइक का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है. स्पीड ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.


2 घायलों को गोरखपुर के लिए किया गया रेफर


पुलिस शवों को सील कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की जान गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. आगे पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी. 


Lok Sabha Elections: बीजेपी के मिशन 2024 को आसान बनाएगी 'टीम 21', जानिए- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी