Basti Road Accident: बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, बिना हेलमेट जा रहे बाइक सवार 3 युवकों की मौत
Road Accident: सुबह राहगीरों ने तीन शवों की मौजूदगी की पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दौर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की. पता चला कि तीनों सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं.
![Basti Road Accident: बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, बिना हेलमेट जा रहे बाइक सवार 3 युवकों की मौत Basti Three persons killed in Road Accident as they had no helmet ANN Basti Road Accident: बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, बिना हेलमेट जा रहे बाइक सवार 3 युवकों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/dbe8bee827b2dca195813413dca5e9af1690538674321211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Road Accident: बस्ती जनपद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक हेलमेट लगाना भूल गए थे. छोटी सी भूल जिंदगी पर भारी पड़ी. घटना गौर थाना क्षेत्र के बलुवा समय माता स्थल की है. बीती रात बाइक सवार तीन युवक बस्ती से गोंडा की तरफ जा रहे थे. बलुआ समय माता स्थल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर तीनों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सामने आ रहे वाहन की लाइट से बाइक का संतुलन बिगड़ गया था.
छोटी सी भूल 3 जिंदगियों पर पड़ी भारी
बेकाबू बाइक खेत भरे पानी में गिर गई. बाइक पर सवार युवकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. सिर में चोट लगने की वजह से तीनों की मौत हो गई. पूरी रात तीनों युवकों का पानी भरे खेत में शव पड़ा रहा. सुबह राहगीरों ने तीन शवों की मौजूदगी की पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दौर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की. पता चला कि सड़क दुर्घटना में तीनों युवकों की मौत हुई है. बारां पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हेलमेट लगाना भूल गए थे बाइक सवार
हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन घटनास्थल की तरफ चल पड़े हैं. प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पांडेय सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कराने में पुलिस जुट गई. प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पांडेय ने बताया कि तीसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि बाइक सवार तीनों गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र निवासी थे. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)