Basti Crime News: बस्ती जिले में टिक्की चाट विवाद मे युवक का गला रेत दिया गया. मामूली कहासुनी को लेकर विवाद बढ़ा था. मौका देख सन्नी ने निर्ममता पूर्वक मोनू का गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. आनन फानन में लोग लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर रिफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. 


दरअसल पांडे पेट्रोल पंप गांधीनगर थाना कोतवाली के पास मोनू कश्यप चार्ट टिकिया का दुकान लगाता था. बीती रात तकरीबन 11:30 बजे वह दुकान बंद कर बिशनपुरवा के रास्ते घर जा रहा था. तभी मोनू मेहतर ने उसे रास्ते में रोक कर उससे पैसे छीनने लगा. जिसका विरोध करने पर मोनू मेहतर ने चाकू से उस पर हमला किया और उसका गला रेत कर पैसा छीन लिया. पीछे से एक ठेला लेकर आ रहे राहगीर संतोष ने किसी तरह से मेरे भाई को मोनू मेहतर को बचाया और डाटा जिससे वहा से फरार हो गया. लोग दौड़ते भागते घायल युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे. मुकदमा न लिख कर दवा कराने की मौजूदा पुलिस कर्मियों द्वारा सलाह दी गई. 


घायल युवक को लखनऊ किया गया रेफर
घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. प्रार्थना पत्र देकर घायल युवक का भाई सोनू कश्यप ने बताया कि मेरे भाई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इसलिए न्याय पाने के लिए आज मैं एसपी कार्यालय पर मुकदमा दर्ज न होने और आरोपी पर उचित कार्रवाई कराने की मांग लेकर एसपी साहब के पास आया हूं.


क्या बोले सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी
वहीं इस पूरे मामले पर सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि 24 जून की रात का मामला सामने आया है. जिसमे एक ठेला लगाने वाले युवक पर एक व्यक्ति मोनू द्वारा चाकू हमला कर गला रेत दिया गया है. जिसको लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में उस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP News: एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, अब आसान होगी निगरानी प्रक्रिया