Basti Tractor Trolley Accident: बस्ती में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों के घर कोहराम मच गया और मौके पर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रास्ते को जाम कर हंगामा करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दुबौला मार्ग के आरसीसी विद्यालय गणेशपुर का है. जहां पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 26 साल से युवक की मौत हो गई. मृतक रामजीत कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े वन का निवासी था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रास्ते को जाम कर दिया और फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने पुलिस के आश्वासन पर रास्ते को खाली कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


वहीं इस पूरे मामले पर सीओ सदर विनय चौहान ने बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चौकी गणेशपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसको लेकर मृतक के परिजनों द्वारा सड़क पर शव को रखकर जाम लगाने की कोशिश की गई. उन्हें समझा बुझाकर सड़क को खाली करवा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है मौके पर ला एंड ऑर्डर कायम है.


UP News: निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला