UP News: यूपी के बस्ती जनपद के विकासखंड परशुरामपुर में गन्ना क्रय केंद्र की मनमानी पर जिलाधिकारी द्वारा लगाम ना लगाए जाने से परेशान एक किसान ने अपने गन्ने की फसल में आग लगा दी. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


जिलाधिकारी बस्ती को सौंपे अपने ज्ञापन में किसान और समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि धान और गन्ना केन्द्रों पर व्याप्त व्यापक अनियमितता के चलते किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इनके द्वारा सामान्य किसान के धान और गन्ने की खरीद ना करने के चलते किसान अपनी उपज को औने पौने दाम पर बेचने को विवश हैं. आलम यह है कि किसान अपनी फसल को खुद आग लगाने को विवश हैं.


जिला गन्ना अधिकारी ने दी ये जानकारी


समाजसेवी ने उक्त क्रय केंद्र के जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए किसान को हुई मानसिक और फसल हानि का प्रतिपूर्ति दिलाने की मांग की. गन्ना मीलों और शासन के अधिकारियों द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण कराते हुए क्रय केंद्रों को माफिया मुक्त कराने की मांग की ताकि भविष्य में कोई किसान ऐसा करने को विवश न हो. इस मामले को लेकर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है. दोषी पर जल्द कार्रवाई होगी. पीड़ित किसान को हर संभव मदद दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अमित शाह ने अखिलेश यादव और मायावती पर कसा तंज, बोले- भीड़ देखकर मैं कहता हूं कि इस बार...


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता