Basti Road Accident: नेशनल हाईवे पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की वजह से हर रोज न जाने कितने ही लोग अपनी जाना गवा देते है. बस्ती में भी डीसीएम ट्रक के ड्राइवर ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिया. जिस वजह से पीछे से आ रही कार ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर पाया और डीसीएम से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई, इस हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के सोनरबसा गाँव के पास का है. जहां नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग 9 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार व डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर मे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों वाहन के जोरदार टक्कर मे कार के परखच्चे उड गये. सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी हरैया भेजवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास नेशनल हाईवे पर आगे चल रही डीसीएम के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार घुसी गई. दोनो वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड गये और कार के मलबे चार लोगों गंभीर रूप से फँस गये. हाईवे पर चारो तरफ अफरा तफरी का महौल उत्पन्न हो गया. घटना स्थल की तरफ आसपास के लोग दौड़े ग्रामीणों ने घटना की सूचना छावनी पुलिस को दिया.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
मौके पर पहुची पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद कार सवारो को निकाला बाहर. जिसमे आदित्य निवासी बुधई थाना कप्तान गंज की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया. जहाँ चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए भेज दिया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Lucknow News: 15 अगस्त को लेकर लखनऊ में जारी ट्रैफिक डायवर्जन, इन इलाकों में जाने से बचे, जानें पूरी डिटेल