Basti: बेटी के बीमार होने पर जादू-टोने का आरोप लगाकर मारपीट, तनाव बढ़ने पर पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो समुदायों के बीच जादू-टोना को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट के बाद इलाके में तनाव फैल गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया.
UP News: बस्ती (Basti) के एक गांव में उस वक्त तनाव का माहौल पैदा हो गया जब एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर जादू-टोना (Witchcraft) का आरोप लगाया. एक पक्ष का आरोप था कि उनकी बेटी पर जादू-टोना किया गया है इसलिए बीमार हो गई है. इतना ही नहीं आरोप लगाने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. मारपीट की खबर पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो समुदायों में जमकर विवाद हो गया. हिंदू पक्ष के लोगों ने घर में बीमार लड़की को लेकर पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम पक्ष के परिवार पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनकी लड़की पर जादू टोना कर रखा है. इस वजह से उनकी लड़की बीमार हो गई है और जिंदगी-मौत से जूझ रही है.
बवाल करने वालों को ढूंढ रही पुलिस
इस बात को लेकर हिंदू पक्ष के लोगों ने आक्रोश में आकर मुस्लिम पक्ष में हमला बोल दिया और उनकी जमकर पिटाई की. दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. किसी तरीके से लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया लेकिन तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस मुस्तैद कर दी गई है और एहतियातन दोनों समुदायों पर केस दर्ज कर दिया गया है. मौके पर खुद मोर्चा संभालने के लिए एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दो समुदायों में जादू-टोने को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. बवाल करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें -