Basti Accident News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर स्थापित कलश के विसर्जन के दौरान छह लोग कुआनो नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि नदी में डूब रहे छह लोगों में से चार महिलाओं को साथ गए लोगों ने बचा लिया. वहीं दो युवक नदी डूब गए. जिनका अभी तक कोई पता नहीं लगाया जा सका है.


बताया जा रहा है कि बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में कुआनो नदी में कृष्ण जन्माष्टमी पर कलश विसर्जन के दौरान दो युवकों समेत चार महिलाएं डूब गई थी. जिस दौरान चीख-पुकार सुनते ही साथ गए लोगों ने महिलाओं को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं नदी में बहे दो युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जानकारी के बाद वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई है.


कलश विसर्जन के दौरान हादसा


हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि बाराह क्षेत्र के पास नदी में कलश विसर्जित करने के दौरान दो युवक और चार महिलाएं अनजाने में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. जिनकी चीख पुकार सुन मौके पर मौजूद लोगों ने डूब रही चार महिलाओं को बचा लिया लेकिन दोनों युवक अरुण और कृष्णा लापता हो गए.


युवकों की तलाश कर रही पुलिस


पुलिस का कहना है कि काफी देर तक तलाश किए जाने के बाद भी उनकी जानकारी नहीं मिल पाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस डूबे युवकों की तलाश कर रही है, इसमें स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है. 


इसे भी पढ़ें:
Ghosi Bypolls Result 2023: रामपुर-स्वार उपचुनाव में हार तो घोसी में कैसे मिली सपा को जीत, अखिलेश यादव का ये फॉर्मूला हुआ हिट?