UP News: बस्ती में 'महिलाओं के हक की बात, जिला अधिकारी के साथ' कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन है. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का चौथा चरण चल रहा है. चौथे चरण के तहत कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा और स्वावलम्बन को लेकर शासन प्रशासन बेहद संवेदनशील है. भयमुक्त वातावरण में आज महिलाएं सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्ची और महिलाओं को शक्ति की खुद पहचान करनी होगी.


'महिलाओं के हक की बात, जिलाधिकारी के साथ'


सामाजिक संस्कारों का पालन करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से दूर किया. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जागरुकता अभियान लगातार चल रहा है. महिला हेल्पलाइन 1090 पर सुरक्षा के लिए किसी भी समय फोन किया जा सकता है.


जिलाधिकारी की पहल को माना जा रहा है अनूठा


मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने कहा कि महिलाओं को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने मिशन शक्ति की सराहना की. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को स्वावलम्बी बनने का संदेश दिया जा रहा है. इस दिशा में योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति को जोड़ा गया है. महिला स्वयं सहायता समूह स्वावलम्बन का एक प्रमुख उदाहरण है. अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी महिलाए ना केवल विकास कर रही हैं बल्कि दुर्बल और दीनहीन लोगों के लिए सहारा भी बन रही हैं. जिलाधिकारी की पहल को जमकर सराहना मिल रही है.


UP News: वाहन चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार, अफीम और चरस किया बरामद