UP News: बस्ती में मनाया गया यूपी दिवस, कार्यक्रम में जिलाअधिकारी बोले- जनसंख्या पर नियंत्रण हो
UP News : बस्ती में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंद्रा वामसी और हरैया विधायक मौजूद रहे. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपने अतिथियों का स्वागत किया.
UP Sthapna Diwas: देश के सबसे बड़े सूबे में 'उत्तर प्रदेश दिवस' मनाया जा रहा है. बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन अटल बिहारी ऑडिटोरियम में मनाया गया.प्रदेश में सभी जगह उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है वहीं बस्ती के अटल बिहारी ऑडिटोरियम में भी बनाया गया, उत्तर प्रदेश दिवस. दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी,हरैया विधायक अजय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के अगुवाई में मनाया गया, उत्तर प्रदेश दिवस. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपने अतिथियों का स्वागत किया,जनपद के अलग अलग स्कूलों से बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रधानमंत्री आवास की चाभी, विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन देकर लाभार्थियों को सम्मानित किया गया.
24 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकार प्रदेश के हर जिले में उत्तर प्रदेश दिवस मना रही है,उसी क्रम में बस्ती में भी प्रशासन ने बस्ती अटल बिहारी ऑडिटोरियम हाल में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जहां स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया,इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी,हरैया विधायक अजय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मौजूद रहे,कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने अपने अतिथियों के स्वागत में गीत गाकर शुरुआत की वहीं जिलाधिकारी ने संबोधन के दौरान जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर शुभकामनाएं दी,ऑडिटोरियम में बैठे बच्चों और लोगों को उत्तर प्रदेश की प्रशंसा करते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण लगाने को भी बात कही.
'ऋषि मुनियों का प्रदेश है,उत्तर प्रदेश'
वही हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस आज मनाया जा रहा था यह हमारे विरासत का दिवस था. उत्तर प्रदेश भगवान श्री राम का जन्मस्थली भगवान शंकर की नगरी है. हमारा उत्तर प्रदेश महान ऋषि मुनियों का प्रदेश है यहां पर महा ऋषिकेश वशिष्ठ से लेकर के महर्षि विश्वामित्र की धरती है हमारे पास बहुत बड़ी-बड़ी विरासत है हमारे प्रदेश में गंगा बहती है यह दिवस शुरू हुआ है आगे भी इसी तरह से उत्तर प्रदेश दिवस चलाया जाएगा.
ये भी पढे़ें: CM ममता बनर्जी के एलान के बाद कांग्रेस नेता ने इंडिया को बताया दलदल, कहा- अभी तो और...