Basti News: लखनऊ से घर आई UPSC की छात्रा का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या की गुत्थी को लेकर जांच शुरू
UP News: रात को नौकर गाउंड फ्लोर में रखे सोफे पर सो गया. युती ऊपर कमरे में सोने चली गईं. मौके पर पहुंची पुलिस को युवती का कमरा अस्त व्यस्त हालत में मिला. कमरे के बेड पर युवती का शव चादर से ढका था.
UP News: बस्ती (Basti) में शनिवार को यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. 36 वर्षीय युवती कल शुक्रवार को लखनऊ से घर आयी थी. एक दिन बाद छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद हुआ. अपर पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाल विजय कुमार दुबे ने पहुंचकर मौके पर मुआयना किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मधु चौधरी के पति साधू सरन चौधरी की मौत पहले ही चुकी है. बेटा विकास चौधरी लखनऊ में डॉक्टर है.
UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थी छात्रा
बेटे के साथ पूरा परिवार लखनऊ में रहता है. बताया जाता है कि बस्ती में मालवीय रोड स्थित मधु चौधरी का मकान खाली रहता है. चौधरी परिवार के लोग कभी कभार घर आते हैं. शुक्रवार को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही बेटी पल्लवी चौधरी घर आयी थी. आज छात्रा का शव कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतिका पल्लवी चौधरी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारियों में जुट गयी थी. सूत्रों का कहना है कि मुताबिक पल्लवी चौधरी के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. नौकर दुर्गेश भी दो दिन पहले मकान में आया था.
कमरे से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
उसने बताया कि दीदी शुक्रवार की शाम चार बजे ओला से एक छोटे सूटकेस के साथ आईं थीं. रात को नौकर गाउंड फ्लोर में रखे सोफे पर सो गया. दीदी ऊपर कमरे में सोने चली गईं. परिजनों के मना करने पर नौकर ने जुबान बंद कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस को युवती का कमरा अस्त व्यस्त हालत में मिला. कमरे के बेड पर युवती का शव चादर से ढका था. कई महीनों से कमरे की सफाई भी नहीं हुयी थी. मौके पर मौजूद युवती के मामा और ममेरे भाइयों ने कुछ भी बोलने मना कर दिया गया.
फिलहाल पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मृतका लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. कल शाम बस्ती पैतृक आवास पर आयी थी. आज आप्राकृतिक रूप से निधन हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके का मुआयना किया गया,. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.