Basti News: पहाड़ पर हो रही भारी बारिश से घाघरा नदी के जलस्तर में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और तटबंधों के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को बाढ़ का डर सताने लगा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को दुबौलिया ब्लाक के गौरा, सैफाबाद तटबंध का औचक निरीक्षण किया. वहां निर्माणाधीन रिंग बांध के कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने बाढ खण्ड के अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, रिग बांध जल्द पूरा करने के लिए अतिरिक्त मजदूरों की संख्या बढाई जाए और यहां कम से कम 150 मजदूर लगाए जाएं ताकि रिंग बांध का कार्य बरसात होने के पहले ही समाप्त हो जाये. 


लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा-DM
जिलाधिकारी ने कहा कि, कार्यों में लापरवाही पाई जायेगी तो किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. अगर आवश्यकता हो तो रात में जनरेटर लगाकर कार्य कराए जाएं लेकिन कार्य समय रहते पूरा हो. वहीं जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना और उसे दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, समस्याओं का तत्काल समाधान करके मुझे सूचित करें. जिलाधिकारी ने रिंग बांध के पास निर्माणाधीन चकरोड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चकरोड पर और अधिक मिट्टी डाले जाने का निर्देश दिया.


UP Breaking News Live: शाहजहांपुर के विक्रमपुर गांव में शादी के दौरान फटा सिलेंडर, लड़की समेत 4 की मौत, 3 घायल


बाढ़ चौकियों का भी किया निरीक्षण
वहीं जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों का भी औचक निरीक्षण किया और वहां बाढ़ खंड के सभी कर्मचारी, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित मिले. उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति भी यहां सुनिश्चित कराएं. बरसात जनित रोगों से बचाव के लिए जानवरों को टीका लगवाने का कार्य समय से पूरा करें.


प्राइमरी स्कूल का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्राइमरी स्कूल, देवरा गग बरार का निरीक्षण किया. यहां कुल तैनात 5 शिक्षक जिसमें से प्रधानाध्यापक अरुण चौहान, शिक्षामित्र राम शंकर मौर्या और राजेंद्र प्रसाद एवं 60 बच्चे उपस्थित मिले. 2 शिक्षक अभिषेक त्रिपाठी औरअर्जुन कुमार अवकाश स्वीकृत कराये थे. जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता जांचने के लिए रसोई घर का भी निरीक्षण किया और वहां प्रयोग किए जा रहे सामानों की गुणवत्ता को देखा. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रसोईया द्वारा मीनू के अनुसार भोजन तैयार किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा तो बच्चों से सही जवाब न मिलने पर पढा रहे अध्यापकों को सख्त निर्देश दिया कि पढ़ाई में लापरवाही न करें.


क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कहना है कि, मानसून का सीजन आ रहा है ऐसे में जनपद के जो बाढ़ से संबंधित संवेदनशील स्थल हैं उनका निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी स्थिति में लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. मरुंड गांव में सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से संबंधित सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं लेकिन फ्लड जोन में जो गांव हैं उन गांवों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे लोग बरसात से पहले थोड़े ऊंचे स्थल पर शिफ्ट हो जाएं, उनके लिए जो भी आवश्यक प्रयास हैं वो किए जा रहे हैं.


Kotdwar News: कोटद्वार बेस हॉस्पिटल से 18 अस्थाई कर्मचारियों को हटाने से बढ़ी मरीजों की मुश्किलें, स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल