Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बस्ती (Basti) सदर कोतवाली के खौरहवा मोहल्ले में दरोगा रिजवान अली की पत्नी और 10 साल के बेटे का फंदे से लटकता शव (Suicide) मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस (Basti Police) ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि रिजवान अली कंपनी बाग चौकी के इंचार्ज हैं और वे अपनी पत्नी रईसा, 10 साल के बच्चे शोएब और भाई इरफान के साथ खौरहवा मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे.
दरवाजा तोड़कर निकाला शव
मंगलवार की शाम को चौकी इंचार्ज रिजवान का छोटा भाई इरफान कोचिंग पढ़ाकर जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने मकान मालिक को बुलाया जिसके बाद कमरे के रोशनदान से जब अंदर देखा तो सब सन्न रह गए. कमरे के अंदर दरोगा की पत्नी और बच्चे का शव फंदे से लटक रहा था, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की. इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
Exclusive: जब अखिलेश यादव से नीतीश कुमार पर हुआ सवाल, गिनाए KCR और ममता बनर्जी के भी काम
एसपी ने घटना पर क्या बताया
बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात 8 बजे सूचना मिली की कोतवाली में तैनात एसआई रिजवान अली की पत्नी और बच्चे ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिवार जनों को इस बात की सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. मृतकों के परिवार के लोगों से बात की गई है. परिवार के लोगों ने किसी तरह की कार्रवाई की मांग नहीं की है.