Basti News: खाकी एक बार फिर शर्मसार, बर्बरता की सारी हदें पार, पुलिस पिटाई से बेगुनाह की मौत का आरोप
Basti Crime News: राधेश्याम को पुलिस ने उसके घर से उठा लिया और कोतवाली ले आई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और इतना पीटा कि उनकी हालत बिगड़ गई.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में खाकी वर्दी एक बार फिर से शर्मसार हुई है. बस्ती पुलिस (Basti Police) पर आरोप है कि पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस ने एक बेगुनाह को घर से उठाया और उसे कोतवाली ले जाकर अपने तरीके से पूछताछ करने लगी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के बहाने उसे इतना मारा-पीटा की शख्स की हालत बिगड़ गई और जब पुलिस वालों ने उसकी हालत बिगड़ते देखा तो आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज (Lucknow Medical College) रेफर कर दिया.
परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे अस्पताल पहुंचे और अपने मुखिया से मिलकर हालचाल जाना, लेकिन जैसे ही उसकी नाजुक स्थिति के बारे में घर वालों को पता चला तो घर वाले बदहवास हो गए और पुलिस से थर्ड डिग्री देने का कारण पूछने लगे. शख्स की हालत इतनी नाजुक है थी कि पुलिस वालों ने उसे एंबुलेंस में बैठाकर लखनऊ के मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां पर आज उसने अपने जीवन की अंतिम सांसे ली और दम तोड़ दिया. मौत का समाचार मिलते घर में कोहराम मच गया.
बर्बरता की सारी हदें पार
दरअसल, बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक युवती के पिता ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को पास के ही धर्मपुर गांव का रहने वाला एक लड़का बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, जिसके बाद पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई. इसके बाद पुलिस को लड़की की लोकेशन पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ऊंचवा मोहल्ले में राधेश्याम सोनकर के घर मिली. राधेश्याम को पुलिस ने उसके घर से उठा लिया और उसे कोतवाली ले आई, जहां पर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राधेश्याम के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और उन्हें इतना मारा कि उनकी हालत बिगड़ गई.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
हालत बिगड़ती देख पुलिस वालों ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ पहुंचने के बाद भी राधेश्याम की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसने आज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होते ही घरवालों में कोहराम मच गया. राधेश्याम की मौत ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान छोड़े हैं.
डिप्टी एसपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद का कहना है कि प्रेमी युगल के भाग जाने की सूचना पर पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर तफ्तीश शुरू की, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि लड़की राधेश्याम सोनकर के घर पर है. इसके बाद पुलिस राधेश्याम को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई, जहां पर हाई बीपी के चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके चलते उसे बस्ती जिला चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया आज उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना में मेरे द्वारा जांच की जा रही है और आगे जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद ने हमलावरों को पहचान लिया था? इस वजह से बढ़ी आशंका