BJP सांसद हरीश द्विवेदी बोले- राहुल गांधी को बांग्लादेश और पाकिस्तान को जोड़ने की यात्रा करनी चाहिए, दिया ये तर्क
UP News: बीजेपी सांसद ने कहा, Akhilesh Yadav दोबारा CM नहीं बनेंगे. पिछले कई चुनावों में उनकी हार साबित करती है कि उनकी लोकप्रियता किस कदर गिर रही है.
![BJP सांसद हरीश द्विवेदी बोले- राहुल गांधी को बांग्लादेश और पाकिस्तान को जोड़ने की यात्रा करनी चाहिए, दिया ये तर्क Basti Uttar Pradesh MP Harish Dwivedi targeted Rahul Gandhi Akhilesh Yadav organized Khel Mahakumbh ANN BJP सांसद हरीश द्विवेदी बोले- राहुल गांधी को बांग्लादेश और पाकिस्तान को जोड़ने की यात्रा करनी चाहिए, दिया ये तर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/9813908ead3e8cfb52b017ab79f5ebef1668050784835486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश के बाद पूरे भारत में सबसे पहले सांसद खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) का आयोजन करने वाले बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish Dwivedi) ने इस बार फिर से तय समय के अनुसार सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन का बीड़ा उठाया है. आगामी 18 नवंबर से 28 नवंबर तक बस्ती (Basti) जनपद के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन होगा. इस बार सांसद खेल महाकुंभ में एक लाख खिलाड़ी और 1 लाख सहयोगी के तौर पर लोग प्रतिभाग करेंगे, इससे पहले ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा और उनमें से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को चुनकर आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने का मौका दिया जायेगा.
राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने राजनीतिक मुद्दों पर बात करते हुए राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर कटाक्ष किया. सांसद ने कहा कि शायद राहुल गांधी को लगता है कि भारत बिखरा हुआ है इसी वजह से उन्होंने अपनी इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा रखा है. सांसद हरीश द्विवेदी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि भारत जोड़ो के बजाय उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान को जोड़ने की यात्रा करनी चाहिए जिससे यह दोनों देश भारत से जुड़ सकें.
अखिलेश यादव पर क्या कहा
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी हरीश द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच अभी भी दूरियां कम नहीं हुईं हैं. यह उनका पारिवारिक मामला है लेकिन वह एक बात साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि अखिलेश यादव अब दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और प्रदेश की जनता भी यह मन बना चुकी है. पिछले कई चुनावों में उनकी हार यह साबित करती है कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता किस कदर गिर रही है और आने वाले समय में देश और प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)