Uttar Pradesh: बस्ती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सांसद खेल महाकुम्भ (Sansad Khel Mahakumbh) का वर्जुअल उद्घाटन किया. उद्घाटन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के जरिए खो-खो प्रतियोगिता को भी देखा. प्रधानमंत्री ने सांसद खेल महाकुम्भ में आए खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा कि बस्ती (Basti) गुरू वशिष्ठ की तपोभूमि है, खेल भी एक तपस्या है. पीएम ने कहा कि खेलो इंडिया अभियान (Khelo India Campaign) के तहत सरकार खिलाडियों को आर्थिक मदद दे रही है, जिससे ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.


क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने कहा कि, अब तक 2500 खिलाडियों को 50 हजार महीना आर्थिक मदद दी जा रही है. पहले खेल को पढाई का हिस्सा नहीं माना जाता था. छात्रों के परिवार भी इसको अच्छा नहीं मानते थे. इस मानसिकता से देश का बहुत नुकसान हुआ और बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह गईं. लेकिन सरकार के अथक प्रयास से पिछले 8 सालों में खेल को सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने लगी है, इसलिए आज भारत खेल के मैदान में नए रिकार्ड बना रहा है. 


पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने ओलम्पिक में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. यह तो अभी शुरूआत मात्र है, सांसद खेल महाकुम्भ का मुख्य अद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिले. बस्ती सांसद खेल महाकुम्भ में 40 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, इसके लिए ब्लाक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं कराकर खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे उनको खेलने के लिए सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे उनकी प्रतिभा राष्ट्रीय और उन्तर्राष्ट्रीय पटल पर दिखे और वे मेडल जीतकर देश का मान बढा सकें.


क्या कहा सीएम योगी ने
सांसद खेल महाकुम्भ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ओलम्पिक, एशियार्ड, कॉमनवेल्थ या विश्व चैम्पियनशिप में जो भी खिलाड़ी मेडल प्रप्त कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अलग व्यवस्था बनाई है. प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को सीधे राज पत्रित सेवा में लेने की कार्रवाई को आगे बढाया है. हमारा प्रयास है कि राज्य के हर जनपद में स्टेडियम बनें, ब्लाक स्तर पर खेल के मैदान बनें, पीएम की प्रेरणा से प्रदेश में 58 हजार खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं.


सीएम योगी ने कहा कि, ओलम्पिक में गोल्ड मेडल पर प्रदेश सरकार खिलाड़ी को 6 करोड़ रूपए, रजत पदक पर 3 करोड़ और कांस्य पदक पर एक करोड़ की सहायता करती है. एशियाड गेम में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, दो और एक करोड़ सहायता राशि प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही है. कामनवेल्थ और विश्व चैम्पियनशिप में डेढ़ करोड़, 75 लाख और 50 लाख की सहायता राशि प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 सालों में पूरी दुनिया ने एक नए भारत का दर्शन किया है. बदलते हुए भारत ने दुनिया में हर एक क्षेत्र में अपनी ताकत का एहसास कराया है. आज दुनिया भी इस बात को मानती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अब दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता अर्जित कर चुका है. दुनिया के 20 बड़े देशों के जी-20 समूह की अध्यक्षता भारत को प्राप्त होना उसी नई श्रृंखला का हिस्सा है.


PM मोदी के 'पसमांदा' वाले बयान पर योगी के मंत्री का दावा, कहा- '...मुसलमानों को एक वोट तक रखना चाहते हैं सीमित'